अपडेटेड 23 February 2025 at 18:41 IST

पूरा हिंदुस्तान तो छोड़िए, एक गुजरात ही पाकिस्तान पर भारी... रिजवान की सेना ने टेके घुटने तो ये मीम्स क्यों हुआ वायरल?

पाकिस्तान के लगातार गिरते विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल होने लगे, जिसमें गुजरात बनाम पाकिस्तान दिखाई दे रहा था।

Follow :  
×

Share


Axar Patel, JADEJA, hARDIK | Image: AP Photo

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिजवान की सेना शुरुआत को अच्छी की लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से उन्हें घुटनों पर लाना शुरू कर दिया और पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया और 241 रन पर सिमट गया।

पाकिस्तान को पहला झटका हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का आउट करके दिया। हार्दिक ने उन्हें के एल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया। पटेल ने बेहतरीन थ्रो करके इमाम उल हक को वापसी का रास्ता दिखाया। इसके बाद पाकिस्तान की पारी कुछ समय के लिए संभाली।  

इसके बाद हार्दिक पाडंया, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने मिलकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को एक के बाद एक करके शिकार बनाना शुरू किया। रही बची कसर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से पूरी कर दी और दो गेंद में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। पाकिस्तान के लगातार गिरते विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल होने लगे, जिसमें गुजरात बनाम पाकिस्तान दिखाई दे रहा था।

दरअसल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा तीनों गुजरात से ही आते है और इन तीनों ने मिलकर आधी से ज्यादा टीम को आउट किया। जिसके बाद यूजर्स जमकर पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं।

IND vs PAK: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK Live Score: भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, 241 रन पर ऑल आउट, कुलदीप-हार्दिक छाए

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 18:41 IST