अपडेटेड 20 July 2025 at 13:02 IST

IND vs ENG: सीरीज में पिछड़ने के बाद गंभीर को आई धोनी के चहेते की याद, अचानक टीम में एंट्री; कौन हुआ बाहर?

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने बड़ा बदलाव किया है। चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है।

Follow :  
×

Share


टीम इंडिया में अंशुल कंबोज की एंट्री | Image: BCCI/X

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने बड़ा बदलाव किया है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। हेड कोच गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज पर बड़ा दांव खेला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंशुल कंबोज को बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह मौका मिला है जो हाथ में गहरी चोट के कारण मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 5 मैचों की सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 1-2 से पीछे है।

टीम इंडिया में अंशुल कंबोज की एंट्री

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक BCCI के एक सोर्स ने जानकारी देते हुए कहा कि अर्शदीप को गहरी चोट लगी है और टांके लगे हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

अर्शदीप सिंह बिना खेले हुए बाहर

टीम इंडिया के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट में डेब्यू करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पहले तीन मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और अब वो चोटिल हो गए हैं। 26 वर्षीय पेसर गुरुवार को नेट सत्र के दौरान साई सुदर्शन की फॉलो-थ्रू गेंद रोकते हुए अपने गेंदबाज़ी वाले हाथ में चोट लगा बैठे। उनके हाथ में टांके लगाए गए हैं और अब उनके चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना कम है।

ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीरीज में धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर रहे उपकप्तान ऋषभ पंत के खेलने पर भी संशय है। लॉर्ड्स टेस्ट में विकेट कीपिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट लगी थी। उसके बाद पंत बैटिंग करने तो उतरे, लेकिन फील्डिंग में हिस्सा नहीं लिया। बल्लेबाजी के दौरान वो काफी दर्द में दिखे थे और ऐसा लग रहा था कि उनकी चोट गंभीर है। ऐसे में ऋषभ पंत भी चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, भारतीय फैंस दुआ करेंगे कि वो खेलने के लिए फिट हो जाएं।

इसे भी पढ़ें: देश से बढ़कर कुछ नहीं... 'गब्बर' ने अफरीदी को फिर दिखाई औकात! शिखर धवन ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 13:02 IST