
अपडेटेड 20 July 2025 at 07:49 IST
देश से बढ़कर कुछ नहीं... 'गब्बर' ने अफरीदी को फिर दिखाई औकात! शिखर धवन ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार
Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' कहे जाने वाले पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बार फिर शाहिद अफरीदी और पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो WCL में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे और इसका फैसला उन्होंने 11 मई को ही कर लिया था।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। 'गब्बर' ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ मना कर दिया।

20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला था। हालांकि, विरोध के बाद WCL ने इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।
Advertisement

शिखर धवन ने अपने X अकाउंट पर लिखा- जो कदम 11 मई को लिया, उसपर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।

शिखर धवन ने इसके साथ एक ईमेल भी शेयर किया जिसमें साफ लिखा था कि धवन WCL लीग में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे और ये फैसला 11 मई 2025 को चर्चा के दौरान लिया गया था।
Advertisement

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला था, तब शिखर धवन ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था- और कितना गिरोगे।

अब शिखर धवन ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर अफरीदी और पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि आतंकवादियों के खिलाफ लडाई में वो देश के साथ हैं और उनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है।
Image: Shikhar Dhawan Instagram/XPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 07:49 IST