अपडेटेड 30 January 2025 at 12:00 IST
Virat Kohli: सुरक्षा घेरा तोड़ पैरों में गिरा फैन... फिर विराट कोहली ने जो किया वो जीत रहा दिल; VIDEO
Virat Kohli: इस फैन ने भिड़ के बीच से मैदान में एंट्री मारी और भागते हुए विराट कोहली के पास पहुंच गए।
Delhi vs Railways Ranji Trophy: अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मुकाबले में खेल रहे हैं, इसलिए इस मैच को लेकर फैंस के बीच एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। पहले दिन बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देख सकते हैं कि एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया।
इस फैन ने भिड़ के बीच से मैदान में एंट्री मारी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, इसलिए विराट कोहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। फैन दौड़ता हुआ उनके पास पहुंच गया। अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद सेक्युरिटी गार्ड्स भी उनके पीछे-पीछे भागने लगे।
फैन ने छूए विराट कोहली के पैर
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि जब ये फैन विराट कोहली के पास पहुंचा तो वो थोड़े पीछे हटे। हालांकि फैन की जिद्द के आगे वो हार गए। फिर युवा लड़के ने विराट कोहली के पैरों में गिरकर आशीर्वाद लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इस बीच एक और तस्वीर सामने आई जिसमें देख सकते हैं कोहली सेक्युरिटी गार्ड्स की तरफ देख कुछ इशारा कर रहे हैं।
विराट कोहली ने जीता दिल
विराट कोहली ने सेक्युरिटी गार्ड्स से इशारों में कहा कि उस फैन को जाने दें और उसे कुछ ना करें। पूर्व भारतीय कप्तान का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दिल्ली की जबरदस्त शुरुआत
दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके तेज गेंदबाजों ने इस निर्णय को बिल्कुल सही साबित कर दिया। रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी से दिल्ली की टीम एक अलग जोश में दिखाई दे रही है। आखिरी अपडेट मिलने तक रेलवे ने सिर्फ 71 रन बनाए हैं और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
विराट कोहली का रणजी में रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं। 50.77 की औसत से उन्होंने 1574 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली को रणजी में रेलवे के इस गेंदबाज से सबसे ज्यादा खतरा, तोड़ सकता है दिल्लीवालों का दिल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 11:50 IST