अपडेटेड 30 January 2025 at 10:54 IST
विराट कोहली को रणजी में रेलवे के इस गेंदबाज से सबसे ज्यादा खतरा, तोड़ सकता है दिल्लीवालों का दिल
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली बनाम रेलवे के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli in Ranji Trophy: इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। बहुत कम बार आपने ये देखा होगा कि लाखों भारतीय क्रिकेट फैंस इंटरनेशनल मैच से ज्यादा घरेलू मुकाबले को लेकर बेताब हों। लेकिन ऐसा हो रहा है, वजह हैं विराट कोहली, जो 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली बनाम रेलवे के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इसका मतलब है कि रणजी में विराट कोहली को बैटिंग करते हुए देखने को बेताब फैंस को थोड़ा इंतजार और करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने उन्हें कई बार अपना शिकार बनाया। ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को छेड़ने के चक्कर में कोहली लगातार आउट होते रहे। हालांकि, रणजी ट्रॉफी मैच में उनके लिए रेलवे के अनुभवी स्पिनर सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
करण शर्मा से कोहली को बड़ा खतरा!
रेलवे के स्टार स्पिनर करण शर्मा एक झटके में विराट कोहली के लाखों चाहने वालों का दिल तोड़ सकते हैं। जी हां, इस मैच में वही कोहली के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों एक दूसरे की ताकत और कमजोरी को भी अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि पिछले दो सालों से करण शर्मा कोहली के साथ RCB टीम का हिस्सा थे।
डोमेस्टिक क्रिकेट में करण शर्मा का रिकॉर्ड
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में ही साल 2014 में करण शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। डेब्यू के बाद वो अभी तक भारत के लिए दूसरे टेस्ट नहीं खेल सके हैं। हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में वो रेलवे के मुख्य गेंदबाज हैं। करण शर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 90 मैच खेले हैं और 256 विकेट चटकाए हैं।
Advertisement
विराट कोहली का रणजी में रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं। 50.77 की औसत से उन्होंने 1574 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
इसे भी पढ़ें: 'कैसी दोस्ती, जब शोएब 150KM वाली गेंद डालते थे...', सौरव गांगुली ने उठाए सवाल तो झटपट आया अख्तर का रिएक्शन
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 10:54 IST