अपडेटेड 9 September 2024 at 16:15 IST
ENG vs SL टेस्ट मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ अजूबा? कमेंटेटर चौंके तो कुर्सी से ही गिर पड़े,VIDEO VIRAL
मैच के दौरान एक ऐसा अजूबा देखने को मिला जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन अपना बैलेंस खो बैठे और उनकी चेयर पलट गई।
ENG vs SL Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिर टेस्ट मैच में के दूसरे दिन फैंस के एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल क्रिकेट स्टेडियम में जा रहा है।
मैच के दौरान एक ऐसा अजूबा देखने को मिला जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन अपना बैलेंस खो बैठे और उनकी चेयर पलट गई। सोशल मीडिया पर नासिर हुसैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब श्रीलंका टीम के बल्लेबाज मैदान पर थे और दूसरे सेशन का खेल अभी आधा घंटा ही हुआ था उतनी ही देरी में मैदान पर बादलों ने डेरा जमा लिया, जिसकी वजह से रोशनी की समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में अंपायरों ने दखल दिया। इस हालात में दो ही चीजें हो सकती थीं या तो टीमें पवेलियन लौटती या स्पिनर्स को गेंदबाजी करनी होती। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप स्पिनर से गेंदबाजी कराने को राजी हो गए।
नासिर हुसैन कुर्सी से गिरे
मैदान पर जब ये सब चल रहा उस वक्त क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे, जो कि एक तेज गेंदबाज थे। अब सवाल था कि 2 गेंदें फेंक चुके वोक्स अपने ओवर की बाकी 4 गेंदें कैसे फेकेंगे? ऐसे में उन्होंने ऑफ स्पिन कराने का फैसला लिया। उनके इसी ऑफ स्पिन का असर कमेंट्री बॉक्स में देखने को मिला। क्रिस वोक्स को ऑफ स्पिन करते देख नासिर हुसैन इस कदर चौंके कि कुर्सी से ही गिर पड़े।
ENG vs SL टेस्ट सीरीज का हाल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का ये वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। बात करें इस टेस्ट सीरीज की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल पर खेला जा रहा है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में 2 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई है।
ये भी पढ़ें- DPL 2024: रोमांचक फाइनल में ईस्ट दिल्ली बनी चैंपियन, साउथ दिल्ली सुपरस्टार को हराया | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 September 2024 at 16:15 IST