Published 14:34 IST, September 9th 2024
DPL 2024: रोमांचक फाइनल में ईस्ट दिल्ली बनी चैंपियन, साउथ दिल्ली सुपरस्टार को हराया
DPL 2024: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार पर तीन रन की रोमांचक जीत से दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने रविवार को यहां खेले गए फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार पर तीन रन की रोमांचक जीत से दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता।
ईस्ट दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक रावत की 39 गेंद पर नाबाद 78 रन की पारी की मदद से पांच विकेट पर 183 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया। साउथ दिल्ली की टीम उसके जवाब में नौ विकेट पर 180 रन ही बना पाई। मयंक रावत ने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए। उनके अलावा हिम्मत सिंह ने 20 और हार्दिक शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया। साउथ दिल्ली की तरफ से राघव सिंह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे साउथ दिल्ली की तरफ से तेजस्वी दहिया ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। उनके अलावा विजन पांचाल ने 25 रन की पारी खेली। ईस्ट दिल्ली की तरफ से रौनक बाघेला और सिमरजीत सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। मयंक रावत ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा 15 रन देकर एक विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें: रिंकू से पहले यश दयाल को मिला टेस्ट में मौका, 5 छक्के खाने के बाद ऐसा क्या किया कि चमकी किस्मत?
Updated 14:34 IST, September 9th 2024