अपडेटेड 29 June 2025 at 23:26 IST
अब 'कलाबाजी' वाला जश्न नहीं मनाना ऋषभ पंत... मौत के मुंह से बचाने वाले डॉक्टर ने दी वार्निंग! क्या है जानलेवा?
Rishabh Pant: शतक जड़कर मैदान पर 'कलाबाजी' वाला जश्न मनाने वाले ऋषभ पंत के डॉक्टर ने उन्हें बड़ी सलाह दी है। डॉक्टर ने इस जश्न को गैरजरूरी बताया है और साथ ही कार एक्सीडेंट के बाद उनके शरीर में आई चोटों के बारे में खुलकर जानकारी दी है।
Rishabh Pant Doctor: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर ऋषभ पंत ने जिस अंदाज में जश्न मनाया था वो फैंस को बहुत पसंद आया। लेकिन, अब यही जश्न फैंस की टेंशन बढ़ा रहा है। दरअसल, दिसंबर 2022 में स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। उस भयावह दुर्घटना के कारण उन्हें काफी चोटें लगी थी। अब पंत को मौत के मुंह से बचाने वाले डॉक्टर ने बड़ा बयान दिया है।
ये पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत ने शतक जड़ने के बाद मैदान पर स्पाइडरमैन के अंदाज में जश्न मनाया। आईपीएल 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में RCB के खिलाफ सेंचुरी जड़ने के बाद भी उन्होंने ऐसा किया था। हालांकि, कार दुर्घटना के बाद उनकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने इस जश्न को गैर जरूरी बताया है।
ऋषभ पंत को डॉक्टर की सलाह
'द टेलीग्राफ' को दिए इंटरव्यू में डॉ. पारदीवाला ने कहा कि भले ही ऋषभ पंत ने जिमनास्ट के रूप में प्रशिक्षण लिया है- जिससे उन्हें अपनी कलाबाजी करने की क्षमता मिली है, लेकिन 'समरसॉल्ट' करने की आवश्यकता नहीं है।
इस जश्न से ऋषभ पंत को खतरा?
डॉ. पारदीवाला ने कहा कि ऋषभ पंत ने जिमनास्ट के तौर पर ट्रेनिंग ली है। हालांकि, वो बड़ा दिखता है, लेकिन वो काफी फुर्तीला है और उसमें काफी लचीलापन है। और यही वजह है कि उसने हाल ही में कलाबाजी भी दिखाई। कार दुर्घटना का जिक्र करते हुए डॉक्टर ने कहा कि जब वो पहली बार आए थे, तो उनका दाहिना घुटना उखड़ गया था। उनके दाहिने टखने में भी चोट थी और शरीर पर कई अन्य छोटी-मोटी चोटें थीं। उनकी त्वचा का बहुत ज्यादा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसलिए गर्दन के पिछले हिस्से से लेकर घुटनों तक की पूरी त्वचा उस दुर्घटना की प्रक्रिया में पूरी तरह से उखड़ गई थी।
पारदीवाला ने कहा कि पंत बहुत भाग्यशाली थे कि उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उनके दाहिने पैर में रक्त की आपूर्ति बाधित नहीं हुई, अन्यथा अंग विच्छेदन जैसी गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो सकती थीं। उन्होंने समझाते हुए कहा कि जब आपका घुटना खिसक जाता है और सभी स्नायुबंधन टूट जाते हैं, तो तंत्रिका या मुख्य रक्त वाहिका के भी घायल होने की संभावना अधिक होती है।
ऋषभ पंत की शानदार वापसी
30 दिसंबर 2022 को अपने घर जाते वक्त ऋषभ पंत का देहरादून के रूरकी में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। वो पूरी तरह से लहूलुहान हो गए थे। शुरुआत में उनका इलाज उत्तराखंड में ही हुआ और फिर मुंबई में बीसीसीआई की देखरेख में कई सर्जरी हुई। उन्हें अपने पैर पर खड़े होने में लंबा समय लगा, लेकिन शेर जैसे जज्बा रखने वाले ऋषभ पंत ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने पहले आईपीएल और फिर भारतीय टीम में वापसी की।
इसे भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! टीम इंडिया चाहेगी ऋषभ पंत अब नहीं लगाएं शतक, वजह जान आपको भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 23:26 IST