अपडेटेड 10 February 2025 at 09:42 IST
छी... छी... छी, विराट कोहली के साथ कटक में कांड! DJ ने बजाया ऐसा गाना, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
India vs England 2nd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर लेग स्पिनर आदिल रशीद का शिकार बने।
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भले ही भारत को जीत मिली, लेकिन धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। कटक में खेले गए मैच में कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी यही बोलेंगे कि DJ वालों ने विराट कोहली के साथ कांड कर दिया।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार विराट कोहली भारत में वनडे मैच खेलने उतरे। कटक स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की शानदार पार्ट्नर्शिप हुई, जिसकी वजह से विराट कोहली 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे।
विराट कोहली 5 रन बनाकर हुए आउट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर लेग स्पिनर आदिल रशीद का शिकार बने। हालांकि, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कोहली के आउट होने के बाद का नहीं, बल्कि जब वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे तब का है।
DJ ने बजाया छी... छी... छी गाना
जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल खेल रहे थे तब कैमरे का फोकस विराट कोहली पर गया। वो डगआउट में बल्ला लेकर घूम रहे थे। वो इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों से बात भी कर रहे थे, लेकिन फैंस का ध्यान स्टेडियम में बज रहे गाने ने खींचा जिसके बोल थे 'छी...छी...छी। ये सॉन्ग उड़िया भाषा में है जिसका मतलब भले ही कुछ और हो, लेकिन फैंस इसे सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। देखें वीडियो:
10वीं बार आदिल रशीद के बने शिकार
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली का कटक में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने काम-तमाम किया। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10वीं बार आदिल रशीद के शिकार बने। कटक वनडे में कोहली इंग्लिश स्पिनर की फिरकी में फंसे और विकेट कीपर ने उनका कैच पकड़ा। पूर्व भारतीय कप्तान ने 8 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन! सचिन के 2 बड़े कीर्तिमान को ध्वस्त कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 09:42 IST