अपडेटेड 27 April 2025 at 10:28 IST

कौन है जिग्नेश परमार? पहलगाम हमले के दिन गौतम गंभीर को जान से मारने की दी थी धमकी, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Follow :  
×

Share


कौन है गौतम गंभीर को धमकी देने वाला जिग्नेश परमार? | Image: PTI

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था। उसी दिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रहे गौतम गंभीर को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। अफरा-तफरी मचने के बाद दिल्ली पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को दबोच लिया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गंभीर को धमकी देने वाला शख्स गुजरात का रहने वाला है। बता दें कि जिस दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था उस दिन टीम इंडिया के हेड कोच ने सोशल मीडिया के जरिए दर्दनाक हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थी।

कौन है गंभीर को धमकी देने वाला जिग्नेश परमार?

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान जिग्नेश सिंह परमार के रूप में हुई है। इस शख्स को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस की टीम ने पकड़ लिया है और उससे विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली पुलिस से पूछताछ में पता चला कि जिग्नेश सिंह परमार की उम्र 21 साल है और वो एक इंजीनियरिंग छात्र है। आरोपी के परिवार ने दावा किया है कि जिग्नेश मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है।

गंभीर को आया था ईमेल

गौतम गंभीर ने 24 अप्रैल को पुलिस से ये शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी वाले दो ईमेल मिले हैं। गंभीर ने राजिंदर नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को उन्हें दोपहर और शाम के वक्त दो ईमेल मिले थे। इन दोनों ईमेल में लिखा था- 'IKILLU', मतलब- मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। धमकी देने वाले ने खुद को ISIS कश्मीर का हिस्सा बताया था।

इसे भी पढ़ें: सुरेश रैना ने LIVE मैच में उतारी प्रीति जिंटा के चहेते की इज्जत, कहा- इनको तो अपनी जेब में रखते हैं वरुण चक्रवर्ती


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 10:28 IST