अपडेटेड 26 June 2024 at 08:57 IST

VIDEO: बुरे फंसे पैट कमिंस, इस बयान को लेकर जमकर हो रही ट्रोलिंग; जानिए पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया को 2024 T20 वर्ल्ड कप में मुंह की खानी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पैट कमिंस की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

Follow :  
×

Share


ऑस्ट्रेलिया के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कमिंस की ट्रोलिंग | Image: ICC

T20 World Cup 2024: पिछले कुछ समय में एशिया की नई मजबूत टीम के रूप में उभरी अफगानिस्तान (Afghanistan) ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचकर दुनिया हिला डाली है। 

अफगानिस्तान ने ऐसा इतिहास रचा है, जो कोई नहीं भूल पाएगा। एकतरफ जहां अफगानिस्तान की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दुनियाभर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की जमकर आलोचना हो रही है। खासतौर पर पैट कमिंस (Pat Cummins) को ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है, आइए आपको भी बताते हैं। 

अहंकारी बयान को लेकर कमिंस की ट्रोलिंग

ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की उनके एक बयान को लेकर ट्रोलिंग हो रही है, जो उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के बीच दिया था। दरअसल पैट कमिंस 2024 T20 वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों के बारे पूछा गया था तो कमिंस ने ओवर कॉन्फिडेंस में कहा था- 

बेशक ऑस्ट्रेलिया, बाकी 3 आप खुद चुन लें। 

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कमिंस (Cummins) ने ये बयान कुछ दिन पहले दिया था, लेकिन ये अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है। कमिंस के इस बयान को लेकर अब उन पर तंज कसे जा रहे हैं। उन्हें अहंकारी बताया जा रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल कमिंस की कप्तानी मं भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इतना ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) भी जीती थी। इसका पैट कमिंस को घमंड हो गया था और वो T20 वर्ल्ड कप को लेकर वो ओवर कॉन्फिडेंस दिखे, लेकिन इस बार उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत छोड़िए इस बार ऑस्ट्रेलिया का अफगानिस्तान के आगे बस नहीं चला। 

सोशल मीडिया पर वायरल कमिंस के इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें घमंडी तो कोई अहंकारी बता रहा है। एक यूजर ने तो लिखा-

आ गया स्वाद।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 में पहले अफगानिस्तान और फिर भारत से शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के इस खराब प्रदर्शन से अफगानिस्तान को मौका मिला और उसने इस मौके को भुनाया और बांग्लादेश को आखिरी सुपर 8 मैच में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 

ये भी पढ़ें- 'काश मेरे पास भी…' जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो भड़का ये खिलाड़ी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 07:28 IST