अपडेटेड 24 June 2024 at 21:52 IST

'काश मेरे पास भी…' जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो भड़का ये खिलाड़ी

2024 T20 वर्ल्ड कप के बीच अगले महीने होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन हो गया है, जिसमें चयन न होने पर एक खिलाड़ी ने गुस्सा निकाला है।

Follow : Google News Icon  
Varun Chakaravarthy Cryptic Insta Story After not select in india squad for zimbabwe tour
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो भड़का ये खिलाड़ी | Image: BCCI

India Tour of Zimbabwe: अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। पूरी दुनिया 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का रोमांच उठा रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टूर्नामेंट में झंडे गाड़ रही है। 

ग्रुप स्टेज में लगातार जीत के बाद अब टीम इंडिया सुपर 8 में भी अपराजित है। उसका विजयी रथ अब तक कोई नहीं रोक पाया है। टीम इंडिया सेमीफाइनल के बहुत करीब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत और भारत की जगह पक्की, लेकिन इस बीच बड़ी खबर आई है। आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका सिलेक्शन नहीं हुआ है और इस बात पर वो भड़क गया है और उसने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली है। 

वरुण चक्रवर्ती को आया गुस्सा

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की, जिन्हें आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है और इस बात पर चक्रवर्ती को गुस्सा आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार शाम जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। 

Advertisement

टीम की घोषणा के कुछ देर बाद ही वरुण चक्रवर्ती ने इंस्टा स्टोरी लगाई और अपना गुस्सा जाहिर किया। स्पिन गेंदबाज वरुण ने इंस्टा स्टोरी में लिखा-

काश मेरे पास भी पेड पीआर एजेंसी होती। 

वरुण ने BCCI की ओर से सिलेक्शन न किए जाने पर खुल्लम खुल्ला बयान दिया। उन्होंने प्रमोशन और पीआर एजेंसी तक का जिक्र कर दिया। बता दें कि भारत को अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है और इसके लिए चुनी गई टीम की कमान युवा स्टार भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। स्पिन बॉलिंग की बात करें तो टीम में रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। 

Advertisement

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

ये भी पढ़ें- 6, 6, 4, 6, 6... IPL के सबसे महंगे बॉलर का रोहित ने बनाया भूत, एक ओवर में बना दिए 28 रन

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 24 June 2024 at 21:48 IST