अपडेटेड 9 November 2025 at 12:15 IST
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के सेट पर पहुंची एक्स क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा, मनेगा विश्व कप जीत का जश्न-फोटो वायरल
Bigg Boss 19: बिग बॉस में हर वीकेंड कोई न कोई मेहमान सेट पर जरूर आता है। इस बार सेट पर कोई और नहीं बल्कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा पहुंची। सलमान खान के साथ दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
Bigg Boss 19: बिग बॉस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार और रविवार के दिन शो में किसी न किसी का क्लास जरूर लगता है। वीकेंड का वार देखने के लिए कई लोग टीवी पर नजरे टिकाए रखते हैं। वीकेंड में फैंस सिर्फ घरवालों की क्लास ही लगते हुए ही नहीं, बल्कि सेट पर आए हुए मेहमानों को भी देखना पसंद करते हैं। इस वीकेंड सेट पर झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा पहुंची हैं।
जी हां, भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज रही झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर 'Bigg Boss 19' के सेट पर ली गई कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में झूलन के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और सलमान खान को एक साथ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर तीनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
विश्व कप जीत का जश्न मनाने पहुंचीं
एक्स क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा शनिवार को बिग बॉस के सेट पर पहुंची थी। तस्वीरों के वायरल होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत का जश्न मनाने के लिए पहुंचीं हैं। आपको बता दें कि 2 नवम्बर को खेले गए विश्व कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम की थी।
झूलन गोस्वामी ने फोटो शेयर करके दी जानकारी
झूलन गोस्वामी ने अंजुम चोपड़ा और सलमान खान के साथ फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि 'यह महीना अब तक कई अविस्मरणीय रातों से भरा रहा है, और यह निश्चित रूप से उन रातों में से एक थी।' आगे वो कहती है कि 'बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान और अंजुम चोपड़ा के साथ मंच साझा करके बहुत अच्छा समय बिताया'।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 12:15 IST