अपडेटेड 9 November 2025 at 09:10 IST
DSP बनीं वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष, बंगाल सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम, सौरभ गांगुली ने की तारीफ
Richa Ghosh: महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऋचा घोष ने दमदार खेल दिखाया था। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। बंगाल सरकार ने ऋचा को DSP की उपाधि से नवाजा है।
Cricket Richa Ghosh: आपको याद होगा कि महिला विश्व कप 2025 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका हो हराकर खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। भारतीय महिला ने विश्व कप अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
विश्व कप में लगभग हर खिलाड़ी, जैसे-शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष का शानदार प्रदर्शन रहा था। विश्व कप में ऋचा घोष का भी शानदार परफॉरमेंस रहा था। उन्होंने फाइनल मैच में 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पूरे मैच में शानदार परफॉरमेंस के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें DSP (Deputy Superintendent of Police) पद से नवाजा है। DSP पद के अलावा उन्हें अन्य कई चीजों से भी नवाजा गया है।
DSP बनी ऋचा घोष
भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर और स्टार बल्लेबाज ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में (DSP) पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। जी हां, एक समारोह में खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें डीएसपी का नियुक्ति पत्र दिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने उन्हें 'बंग भूषण' (Banga Bhusan) सम्मान से भी नवाजा है। इस खास मौके पर भारत मेंस टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी मौजूद थे, जिन्हें तारीफ की।
ऋचा घोष को मिला 34 लाख रुपये का इनाम
ऋचा घोष को पुलिस उपाधीक्षक के पद के अलावा उन्हें कई चीजों से नवाजा गया। खबरों के अनुसार बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 34 लाख रुपए की राशि भी प्रदान की गई। इसके अलावा, ऋचा घोष को गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल भी इनाम के तौर पर दिया गया। खबरों के अनुसार समारोह में ऋचा घोष को सोने की चेन भी भेंट की गई।
सौरभ गांगुली ने की तारीफ
समारोह में मौजूद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के चीफ सौरव गांगुली ने भी ऋचा घोष की तारीफ की। उन्होंने ऋचा घोष को बंगाल का गौरव बताया। आगे उन्होंने तारीफ में कहा कि ऋचा ने राज्य को गौरवान्वित किया है और अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी। आपको बता दें कि फाइनल में ऋचा घोष ने 32 रन बनाए थे। इसके अलावा, पूरे विश्व कप में उन्होंने कुल 234 रन बनाए थे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 09:10 IST