अपडेटेड 22 January 2026 at 18:30 IST
T20 World Cup: जिस बांग्लादेश क्रिकेट को भारत ने किया स्थापित, उसकी कब्र खोदने में जुटा आसिफ नजरुल, ICC लगाएगा प्रतिबंध?
Bangladesh to Boycott T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इनकार कर दिया है। आईसीसी के खिलाफ जाते हुए BCB ने बहिष्कार करने का फैसला लिया। क्या अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर आईसीसी प्रतिबंध लगा सकता है?
Bangladesh to Boycott T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने से इनकार कर दिया है। BCB ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा था कि भारत में होने वाले उनके सभी मैच को श्रीलंका शिफ्ट किया जाए। BCB की इस मांग को आईसीसी ने पहले ही खारिज कर दिया था और 22 जनवरी को BCB को डेडलाइन दिया था।
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ICC पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश को आश्वस्त किया था कि उनकी टीम को भारत में कोई खतरा नहीं होगा और ये कहते हुए आईसीसी ने उनके वेन्यू चेंज की मांग को खारिज कर दिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि अब आगे क्या होगा? क्या अब आईसीसी BCB पर प्रतिबंध लगा सकता है? आइए जानते हैं।
क्या आईसीसी BCB पर लगा सकता है प्रतिबंध?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने से इनकार तो कर दिया, लेकिन अब बीसीबी को इसका भारी नुकसान उठान पड़ सकता है। आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट पर बड़ा प्रतिबंध लगा सकता है। यह मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि BCB ने शेड्यूल जारी होने के बाद वेन्यू बदलने की मांग की थी। BCB ने पहले सुरक्षा की चिंता जाहिर नहीं की थी। लगभग हर कोई जानता है कि BCB ने सिर्फ मुस्ताफिज़ुर रहमान के बदले की भावना ये सब कर रहा है।
आसिफ नजरुल ने ICC पर लगाए कई गंभीर आरोप
खिलाड़ियों के साथ अहम बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ICC पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नजरुल ने कहा आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ गलत किया। आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा। आगे उन्होंने कहा, हम किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा, सुरक्षा से किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश OUT तो स्कॉटलैंड IN?
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होते ही उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है। स्कॉटलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि, स्कॉटलैंड अभी विश्व कप का हिस्सा नहीं है। हालांकि, इस मामले में आईसीसी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का ऐसा था शेड्यूल
7 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज (कोलकाता)
9 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इटली (कोलकाता)
14 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इंग्लैंड (कोलकाता)
17 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs नेपाल (मुंबई)
आसिफ नजरुल कैसे खोद रहा BCB की कब्र?
जगमोहन डालमिया साल 2000 में आईसीसी के चीफ थे। उस समय उन्होंने सर्वसम्मति से वोटिंग करवाकर बांग्लादेश को टेस्ट स्टेटस दिलवाया था। उनके साथ कोई टेस्ट मैच नहीं खेल रहा था, तब भारतीय क्रिकेट टीम ने उनके साथ पहला टेस्ट खेला था। भारत ने इस एहसान को भूलकर बांग्लादेश खुद का कब्र खोद रहा है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 18:26 IST