अपडेटेड 30 May 2024 at 07:02 IST
'अगर कोहली के खिलाफ बोला तो जान से मार दूंगा', पूर्व क्रिकेटर का छलका दर्द, किसने दी धमकी?
आईपीएल 2024 के बाद RCB के स्टार विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत के दौरान साइमन डूल ने बड़ा खुलासा किया।
Virat Kohli Fans Threat Simon Doull: विराट कोहली सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट की पहचान बन गए हैं। दुनिया के हर कोने में उनके फैंस मौजूद हैं। खिलाड़ी चाहे कितना भी महान क्यों ना हो, खेल से बड़ा नहीं हो सकता। टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली तो ये बात समझते हैं, लेकिन कुछ फैंस हैं जो सिर्फ उनके बारे में अच्छा-अच्छा सुनना पसंद करते हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर साइमन डूल ने बड़ा खुलासा किया है। आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली ने बल्ले से कोहराम तो मचाया लेकिन सीजन की शुरुआत में उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा गर्म थी। जिस तरह क्रिकेटर का काम ग्राउंड पर खेलना होता है, उसी तरह कमेंटेटर्स का काम भी खिलाड़ियों की तारीफ और साथ में आलोचना करना होता है। साइमन डूल ने भी ऐसा ही किया, लेकिन उसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली।
कोहली के फैंस ने दी धमकी
आईपीएल 2024 के बाद RCB के स्टार विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत के दौरान साइमन डूल ने बड़ा खुलासा किया। क्रिकबज शो पर बोलते हुए पूर्व कीवी क्रिकेटर ने कहा, ''मेरा हमेशा से यही कहना रहा है कि कोहली को आउट होने के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए और यह शायद आरसीबी के पूर्व कप्तान के बारे में कही गई एक दुर्लभ बुरी बात थी। वो इतने अच्छे बल्लेबाज हैं कि उन्हें आउट होने के बारे में सोचनी ही नहीं चाहिए। मैंने विराट कोहली के बारे में हजारों बड़ी बातें कही हैं, लेकिन मैं एक भी बात नकारात्मक कहता हूं या उसे नकारात्मक समझा जाता है, तो मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती हैं। यह शर्म की बात है।
कोहली से कोई निजी दुश्मनी नहीं
साइमन डूल ने दिनेश कार्तिक से ये भी कहा कि जब भी मौका आया, उन्होंने कोहली के साथ अच्छी बातचीत की है। कभी कोई समस्या नहीं रही और मेरे पास व्यक्तिगत समस्याओं का कभी कोई कारण नहीं होगा। मुझे इस देश में आना और यहां काम करना पसंद है, अगर मैं उन्हें किसी तरह से प्रेरित कर सकता हूं तो यह उनके लिए अच्छा होगा कि वो बदले और मेरे जैसे लोगों को गलत साबित करने की कोशिश करें क्योंकि यह सिर्फ एक राय है, मुझे इसके लिए ही पैसे मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hardik Natasa News: हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा का नया पोस्ट, जीसस के जरिए कह दी बड़ी बात
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 07:02 IST