अपडेटेड 5 February 2025 at 17:05 IST

Champions Trophy से अगर पैट कमिंस हुए बाहर, कौन संभालेंगे कप्तानी की कमान? हेड कोच ने दो खिलाड़ियों का नाम बताया

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि टीम के कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शायद ही पूरी तरह से फिट हो पाएंगे।

Follow :  
×

Share


Pat Cummins | Image: Instagram

Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरु हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सारी टीमें कमर कसकर तैयारी कर रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लग सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने खुलासा किया कि टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शायद ही पूरी तरह से फिट हो पाएंगे। अब सवाल ये उठता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के कप्ता पैट कमिंस इस टूर्नामेंट तक फिट नहीं होते हैं तो कौन सा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालता दिखेगा।

पैट कमिंस टखने की समस्या से जूझ रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से टखने की समस्या से जूझ रहे हैं। इस स्थिति में सवाल ये उठता है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक अगर पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो कौन सा खिलाड़ी कंगारू टीम की कमान संभालेगा?

कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान कप्तान?

इस सवाल के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि अगर कमिंस समय पर फिट नहीं होते तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड में से किसी को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी जा सकती है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बढ़ी कमिंस की दिक्कत

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले पैट कमिंस टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं और उन्होंने अभी तक अभ्यास शुरू नहीं किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके टखने की समस्या बढ़ गई थी।

आईसीसी ने एसईएन रेडियो पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, ‘‘पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है। इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है।’’

श्रीलंका टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम पैट (कमिंस) के साथ स्वदेश में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर चर्चा कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड दो ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे हम बातचीत कर रहे थे। कप्तानी के लिए हमारी इन दोनों पर नजर है।’’ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बने दो ग्रुप

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड की टीम को रखा गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम पर बने हैं रेलवे स्टेशन? जानें वायरल दावे का सच


 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 17:05 IST