sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:10 IST, February 5th 2025

Fact Check: क्या सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम पर बने हैं रेलवे स्टेशन? जानें वायरल दावे का सच

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम पर भारत में रेलवे स्टेशन के नाम रखे गए हैं। क्या है इन वायरल दावों की सच्चाई, आइए जानते हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Sachin Tendulkar and Virat Kohli
Sachin Tendulkar and Virat Kohli | Image: AP

Sachin Tendulkar and Virat Kohli Railway Station: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल मानने वाले विराट कोहली के नाम कुछ ऐसी जगहों का नाम रखा गया है जिसे सुनकर आर हैरान हो जाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि ये बात सच है या झूठ, तो आइए जानते हैं क्या है इन वायरल दावों का सच?

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का दो ऐसा नाम हैं जिन्हें देश से लकर विदेश तक हर कोई जानता है। सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, जबकि कोहली को चेजमास्टर के नाम से जाना जाता है। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों क्रिकेटरों के नाम पर रेलवे स्टेशन भी हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम पर रेलवे स्टेशन?

सचिन तेंदुलकर के नाम पर गुजरात के सूरत में एक रेलवे स्टेशन है। ये मुंबई-अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली मुख्य लाइन पर स्थित है। दिलचस्प बात ये है कि सुनील गावस्कर ने नवंबर 2023 में रेलवे स्टेशन का दौरा किया था और इसकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

विराट कोहली के नाम पर रेलवे स्टेशन?

कोहली रेलवे स्टेशन नागपुर सीआर रेलवे डिवीजन के तहत भोपाल-नागपुर सेक्शन का एक स्टेशन है। यह महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कलमेश्वर में येलकापार में स्टेट हाईवे 250 के पास स्थित है। इन दोनों ही रेलवे स्टेशन पर न तो आज तक विराट कोहली गए हैं और न ही सचिन तेंदुलकर। विराट और सचिन दोनों के जन्म से पहले ही उनके नाम से ये रेलवे स्टेशन बने हुए हैं। यानी कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की पॉपुलैरिटी की वजह से कोई रेलवे स्टेशन का नाम नहीं रखा गया है।

क्या है दावों की सच्चाई?

यानी सोशल मीडिया पर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के नाम के जो रेलवे स्टेशन होने का दावा किया जा रहा है वो सच तो हैं लेकिन ये रेलवे स्टेशन कोहली और सचिन के जन्म से पहले ही बन चुका था।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: भारत या पाकिस्तान, किसने जीते हैं ज्यादा मैच?

अपडेटेड 16:10 IST, February 5th 2025