अपडेटेड 3 March 2025 at 07:39 IST
न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तोड़ दिया पाकिस्तान का घमंड, चकनाचूर हुआ 21 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत हासिल करने के साथ ही पाकिस्तान का घमंड भी चकनाचूर कर डाला।
Champions Trophy, IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराते हुए अपना विजयी रथ जारी रखा। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप ए के पॉइंट टेबल पर 6 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में एक तीर ने दो निशाने किए। पहला न्यूजीलैंड को हराया और टेबल टॉप बनी दूसरा टीम इंडिया ने पाकिस्तान का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ उनका घमंड चकनाचूर किया। क्या है पाकिस्तान का ये 21 साल पुराना रिकॉर्ड, आइए जानते हैं-
टीम इंडिया ने दिया था 250 का टारगेट
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 249 रन बनाए। जिसके बाद से न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों की जरूरत थी। लेकिन इस दौरान भारतीय स्पिनर्स ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट चटकाए।
भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का 21 साल पुराना रिकॉर्ड
इस मैच में सिर्फ एक विकेट तेज गेंदबाज के नाम रहा और वो गेंदबाज रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या। न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 स्पिनर्स खिलाने की रोहित शर्मा की रणनीति ने दम दिखाया और इस स्ट्रैटजी के आगे न्यूजीलैंड की सेना ढेर दिखी। इससे पहले 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के स्पिनर्स ने केन्या के खिलाफ 8 विकेट चटकाए थे। लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लेकर पाकिस्तान का ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
स्पिनर्स के दम पर जीता भारत
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र के रूप में दिया इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को अपने जाल में फंसाया। जडेजा ने एक बार फिर अपना जादू दिखाते हुए टॉम लाथम को LBW आउट किया। वरुण ने ग्लेन फिलिप्स को LBW किया। इसके बाद वरुण ने माइकल ब्रेसवेल के रूप में अपना तीसरा शिकार किया।
वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा
अक्षर पटेल ने केन विलियमसन का अहम विकेट लेकर टीम इंडिया की इस मैच में वापसी कराई। भारत की ओर से स्पिनर्स ने 9 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 विकेट आया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 07:39 IST