अपडेटेड 3 March 2025 at 06:54 IST

इधर मैदान में थे रोहित-कोहली, उधर स्टेडियम में रितिका के बेटे को दुलारते दिखीं अनुष्का, VIDEO जीत रहा दिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की वाइफ रितिका दिखी। इस दौरान अनुष्का रोहित के बेटे के साथ खेलती दिखीं।

Follow : Google News Icon  
Anushka Sharma Playing With Rohit Sharma Ritika Sajdeh Son Ahaan in IND vs NZ match video viral
Anushka Sharma Playing With Rohit Sharma Ritika Sajdeh Son Ahaan in IND vs NZ match video viral | Image: Instagram and X

Anushka Sharma Playing With Rohit-Ritika Son: चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ और भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में स्वैग से एंट्री ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खास था क्योंकि ये उनका 300वां वनडे मैच था।

कोहली के इस ऐतिहासिक पल में उनका साथ देने के लिए उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दुबई पहुंची और स्टैंड्स में दिखीं। हालांकि  विराट इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स के कैच का शिकार हो गए। मैच के दौरान अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बेटे अहान (Ahaan) के साथ खेलते दिख रही हैं।

अनुष्का ने रोहित के बेटे पर लुटाया प्यार

अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह इस वक्त दुबई में अपने-अपने पतियों और टीम इंडिया को चीयर करने के लिए दुबई में हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में दोनों स्टेडियम में दिखीं। स्टेडियम में दोनों को (अनुष्का-रितिका) काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते देखा गया। वहीं अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वे रोहित के बेटे को पुचकारती नजर आ रही हैं।

रोहित-कोहली पिछले साल बने थे दूसरी बार पिता

वीडियो में अनुष्का रितिका के बेटे अहान के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। अनुष्का शर्मा का ये मस्ती भरा वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें पिछले साल यानी 2024 में 15 फरवरी को विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने अकाय कोहली को जन्म दिया था। उसके ठीक 9 महीने बाद रोहित शर्मा की वाइफ रितिका भी दूसरी बार मां बनी। रितिका ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया।

Advertisement

क्या रहा मैच का हाल?

बात करें मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 34 रन के अंदर ही टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन रवाना हो गए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन का स्कोर बनाया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे सेमीफाइनल में

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली। बाकी न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी खिलाड़ी 50 के आंकड़े को छू नहीं पाया। कीवियों के खिलाफ भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोलते हुए पांच विकेट चटकाए। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर पॉइंट टेबल पर पहला स्थाना हासिल किया। अब 4 मार्च को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेलेगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या होगा टीम इंडिया का प्लान? रोहित शर्मा ने बताया

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 06:54 IST