अपडेटेड 20 February 2025 at 14:30 IST

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे... तो PAK को न्यूजीलैंड ने नहीं पंखे ने हरा दिया, इस खिलाड़ी का लॉजिक सुन सिर के बाल नोच लेंगे फैंस

Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान की हार के बाद से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी राशिद लतीफ ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर फैंस अपना बाल नोंच लेंगे।

Follow :  
×

Share


Champions Trophy 2025 Pakistan ex cricket rashid latif huge statement about pitch | Image: AP

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से होती है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धोया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर जीत हासिल की।

पाकिस्तान की हार के बाद से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी राशिद लतीफ ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर फैंस अपना बाल नोंच लेंगे। राशिद लतीफ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान के हार की एक बड़ी वजह कराची के लगाए गए पंखे रहे।

पाकिस्तान की हार पर राशिद लतीफ ने क्या बहाना दिया?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने जिओ न्यूज के एक खास कार्यक्रम में बताया कि पाकिस्तान की टीम ने खराब क्रिकेट तो खेली ही साथ में कराची की पिच ने भी मैच में कुछ अलग बर्ताव किया। आमतौर पर कराची की पिच बाद में बैटिंग करने वाली टीम के लिए आसान होती है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इसके बिल्कुल उल्टा नजारा देखने को मिला।

राशिद लतीफ ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले 2 दिन तक कराची की पिच पर पंखे लगाए गए थे। जिसके चलते इस पिच की चमक पहले जैसी नहीं रही और गेंद स्पिनर्स के फेवर में होती चली गई। राशिद लतीफ ने आगे कहा कि क्योंकि न्यूजीलैंड के तीनों स्पिनर्स ने मैच में अपना असर डाला। माइकल ब्रेसवेल ने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर एक विकेट चटकाई। कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स ने मिडिल ओवरों में काफी डॉट गेंद फेंकी जिसके चलते न्यूजीलैंड को पाकिस्तान पर आसान जीत मिली।

पाकिस्तान को मिली हार

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 320 रन बना दिए। पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों की जरूरत थी। लेकिन इस टारगेट को चेज करने के लिए पाकिस्तान ने 10 विकेट भी गंवा दिए लेकिन फिर भी जीत से 60 रन पीछे ही रह गए।

न्यूजीलैंड के ये सितारे चमके

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 107 रन और टॉम लैथम ने नाबाद 118 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद आखिरी में आए ग्लेन फिलिप्स ने रही-सही कसर पूरी कर दी और 39 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों का काम तमाम कर दिया।

ये भी पढ़ें- पकड़ा मुंह और... खून का घूंट पी गए रिजवान! जिस गेंदबाज ने एक ओवर में लुटाए 16 रन, उसके साथ जो किया वो VIRAL है


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 14:30 IST