अपडेटेड 6 February 2025 at 15:01 IST
पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! टीम तो छोड़िए ये दिग्गज भारतीय अंपायर भी नहीं रखेगा उसकी जमीन पर पैर; PCB के मुंह पर तमाचा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सारे घोड़े खोल लिए कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी उसकी जमीन पर खेले।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सारे घोड़े खोल लिए कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी उसकी जमीन पर खेले। गिड़गिड़ाया, भीख मांगी, एंडी-चोटी का जोर लगा दिया लेकिन उसका ये सपना, सपना ही रह गया। उसके बाद फिर उसने नया दांव चला ओपनिंग सेरिमनी के नाम पर। वो चाहता था कि टीम नहीं तो कम से कम कप्तान की पाकिस्तान की धरती पर आ जाएं। लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने हाथ खड़े कर दिए कि हमना कैप्टन नहीं जाएगा। लिहाजा ICC ने ओपनिंग सेरिमनी ही रद्द कर दी जिससे रोहित शर्मा को जाना ही ना पड़े।
लेकिन बार-बार बेइज्जत होने का आदि हो चुका पाकिस्तान अपना आखिरी दांव चला और यहां भी भद्द पिटवा ली। पाकिस्तान ने मैच ऑफिशल्स को लेकर चाल चली कि भारतीय अंपायर और रेफरी पाकिस्तान आ सके। लेकिन उसकी ये चाल भी कामयाब नहीं हुई। जी हां, भारत के इंटरनेशनल अंपायर नितिन मेनन ने टूर्नामेंट से अपना नाम ले लिया है। उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान यात्रा करने से इनकार किया तो दूसरी ओर रेफरी जवागल श्रीनाथ ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ही छुट्टी ले ली।
नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के हवाले से जानकारी दी कि आईसीसी ने नितिन मेनन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शामिल करने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान न जाने का फैसला किया। मेनन को दुबई में होने वाले मैचों में अंपायर बनाने का विकल्प नहीं था, क्योंकि आईसीसी तटस्थ अंपायरों की नीति का पालन करता है। हालांकि आईसीसी ने अपने बयान में मेनन के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।
आपको बता दें कि आईसीसी ने बुधवार को 15 मैच अधिकारियों की सूची जारी की, जिसमें तीन मैच रेफरी और 12 अंपायर शामिल हैं, जो 19 फरवरी को कराची में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून, श्रीलंका के रंजन मदुगले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी के रूप में चुना गया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के तीन शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेला जाएगा, जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि वहां सुरक्षा के कारण भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जा सकते।
जवागल श्रीनाथ ने पाकिस्तान की छाती पर रगड़ा मिर्च
मीडिया रिपोर्ट में श्रीनाथ के हवाले से कहा गया कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान छुट्टी मांगी है। उन्होंने कहा- हां, मैंने छुट्टी मांगी थी। नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने में मुझे घर से काफी दिन दूर रहना था। ऐसे में श्रीनाथ भी पाकिस्तान नहीं जाएंगे और एक बार फिर भारतीयों को सरजमीं पर बुलाने की पड़ोसी मुल्क की ख्वाहिश टूट जाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा, जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। भारत का तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को और दूसरा 5 मार्च को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
नितिन मेनन और जवागल श्रीनाथ का अनुभव
नितिन मेनन 40 टेस्ट में अंपायरिंग कर चुके हैं, जिसमें वो 30 बार मैदान और 10 बार टीवी अंपायर रहे। वनडे में वो 75 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। जबकि टी20 में भी उन्होंने 75 मैचों में अंपायरिंग की है। वो 13 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। जवागल श्रीनाथ का बतौर मैच रेफरी करियर काफी बड़ा है। ये दिग्गज 79 टेस्ट, 272 वनडे मैचों में मैच रेफरी रह चुका है। इसके अलावा 136 टी20 मैचों में भी उन्होंने ये काम किया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 15:01 IST