अपडेटेड 1 July 2025 at 16:46 IST

2011 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ Bobby Darling ने किया 'वन नाइट स्टैंड'? नाम जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

Bobby Darling Interview: बॉबी डार्लिंग ने जिस खिलाड़ी के बारे में ये सनसनीखेज खुलासा किया है, उसका नाम जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इसके पीछे की बड़ी वजह है कि ये पूर्व स्टार हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा है। कई भारतीय खिलाड़ी का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ता रहा है, लेकिन इस प्लेयर के बारे में किसी ने इस तरह की अफवाह नहीं फैलाई थी।

Follow :  
×

Share


बॉबी डार्लिंग ने मुनाफ पटेल संग किया वन नाइट स्टैंड? | Image: Instagram/BCCI

Bobby Darling One Night Stand With Munaf Patel: फिल्म 'ताल' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर भारतीय क्रिकेट फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगेगा। अभिनेत्री ने दावा किया है कि 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के एक खिलाड़ी के साथ उन्होंने 'वन नाइट स्टैंड' किया है।

बॉबी डार्लिंग ने जिस खिलाड़ी के बारे में ये सनसनीखेज खुलासा किया है, उसका नाम जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इसके पीछे की बड़ी वजह है कि ये पूर्व स्टार हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा है। कई भारतीय खिलाड़ी का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ता रहा है, लेकिन इस प्लेयर के बारे में किसी ने इस तरह की अफवाह नहीं फैलाई थी।

मुनाफ पटेल संग किया वन नाइट स्टैंड?

बॉलीवुड में 17 सालों तक कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने Bollywood Thikana से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल के साथ उन्होंने 'वन नाइट स्टैंड' किया था। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बॉबी डार्लिंग ने इंटरव्यू में कहा, ''हम दोनों अच्छे दोस्त थे, हम अशोका होटल में मिले थे। उसके बाद थोड़ी क्लबिंग की, ड्रिंक्स पिया साथ में और फिर पार्टी कर आ गए। शायद लोगों ने देखा होगा या मुंह से निकल गया होगा कि मैं और मुनाफ पटेल साथ में पार्टी कर रहे थे। तो शायद लोगों ने उसका गलत मतलब निकाल लिया होगा क्योंकि उस समय मेरी इमेज फ्लर्ट नेचर की थी।''

जब बॉबी डार्लिंग से ये पूछा गया कि आप दोनों रिलेशनशिप में थे या नहीं तो उन्होंने कहा, ''मुझे थोड़ा उससे लगाव हो गया था क्योंकि हम मिल रहे थे, दो शख्स तभी मिलते हैं जब जुड़ाव होता है और फिर प्यार होता है।

बॉबी डार्लिंग से क्यों गुस्सा हो गए मुनाफ पटेल

एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने आगे बताया कि जब मैंने मीडिया के सामने इसके बारे में बताया तो मुनाफ पटेल गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी, तुझे ऐसा नहीं करना था। मेरी कितनी बदनामी होगी। फिर मैंने कहा कि अब तुम मेरा फोन भी नहीं उठाते हो, मैं इतनी गंदी हो गई और बिस्तर में तो मैं तुम्हें मक्खन-मलाई लगती हूं।

बता दें कि बॉबी डार्लिंग के इस खुलासे से क्रिकेट फैंस को झटका लगा है। हालांकि, वो अपने दावे में सच बोल रही हैं या झूठ? इसके बारे में हम अभी बता नहीं सकते हैं क्योंकि इस मामले में मुनाफ पटेल का रिएक्शन अभी नहीं आया है। 

इसे भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाई धज्जियां तो बौखलाया 'अंग्रेज' गेंदबाज, LIVE मैच में की बदतमीजी तो बिहार के लाल ने ऐसे दिया जवाब


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 16:46 IST