अपडेटेड 15 February 2025 at 11:04 IST

इस 'काली बिल्ली' की वजह से मैच हारा पाकिस्तान? कराची के मैदान में तो गजब हो गया, VIDEO वायरल

PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में अचानक एक काली बिल्ली ने एंट्री मारी और खेल कुछ देर तक रोका गया।

Follow :  
×

Share


पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में काली बिल्ली की एंट्री | Image: @TheRealPCB/X

Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मेजबान पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। मेगा इवेंट से पहले उन्होंने अपने देश में ट्राई सीरीज का आयोजन तो किया, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना। शुक्रवार को कराची में खेले गए मैच में कीवियों ने मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम को 5 विकेट से हराकर त्रिकोणीय शृंखला पर कब्जा जमाया।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए ट्राई सीरीज के फाइनल में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। कराची के नेशनल स्टेडियम में अचानक एक काली बिल्ली ने एंट्री मारी और खेल कुछ देर तक रोका गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि न्यूजीलैंड की बैटिंग पारी के दौरान 25वें ओवर में एक काली बिल्ली मैदान में घुस गई। उसने मैदान के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक चक्कर भी लगाया और फिर ग्राउंड से बाहर चली गई।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में काली बिल्ली की एंट्री

एक बहुत पुरानी मान्यता या यूं कहें कि अंधविश्वास है कि अगर बिल्ली रास्ता काट दे तो काम बिगड़ जाता है। तो क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में हुए मैच में भी ऐसा ही हुआ? ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पाकिस्तान टीम के जमकर मजे ले रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घर में हारा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करने के लिए पाकिस्तान में ट्राई सीरीज का आयोजन किया गया। त्रिकोणीय शृंखला में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने हिस्सा लिया। फाइनल में मोहम्मद रिजवान की टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ जहां उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 242 रन बनाए। रिजवान और सलमान के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 46वें ओवर में 243 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। इस मैच में 4 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने वाले कीवी गेंदबाज विल ओरौर्के को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

इसे भी पढ़ें: WPL 2025: गुजरात जायंट्स के हाथ में था मैच, RCB ने कैसे पलटी बाजी? ऋचा-कनिका ने नामुमकिन को किया मुमकिन!


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 11:04 IST