अपडेटेड 15 February 2025 at 08:32 IST

WPL 2025: गुजरात जायंट्स के हाथ में था मैच, RCB ने कैसे पलटी बाजी? ऋचा-कनिका ने नामुमकिन को किया मुमकिन!

WPL 2025: 5वें विकेट के लिए ऋचा घोष और कनिका आहूजा के बीच 93 रनों की करिश्माई साझेदारी हुई और RCB ने गुजरात जायंट्स के मुंह से बाजी छीन ली।

Follow : Google News Icon  
Richa Ghosh kanika ahujaa brilliance partnership as rcb beat gg in wpl 2025 opener
RCB बनाम GG मैच | Image: BCCI

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने 200 रन से अधिक का पीछा कर इतिहास रच दिया। GG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 201 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। जब आरसीबी की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और एलिस पेरी पवेलियन लौटी तो ऐसा लगा कि ये मैच गुजरात जायंट्स आसानी से जीत लेगी। लेकिन, कहते हैं ना कि 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां हर प्रीडिक्शन फेल है।'

ऋचा घोष और कनिका आहूजा की जोड़ी ने अद्भुत साझेदारी कर नामुमकिन को मुमकिन कर दिया। जब लक्ष्य का पीछा करते हुए एलिस पेरिस आउट हुईं तब RCB को जीत के लिए 42 गेंदों में 89 रनों की दरकार थी। मैच पूरी तरह से गुजरात जायंट्स के कंट्रोल में था, लेकिन 5वें विकेट के लिए ऋचा घोष और कनिका आहूजा के बीच 93 रनों की करिश्माई साझेदारी हुई और RCB ने गुजरात जायंट्स के मुंह से बाजी छीन ली।

शून्य पर ऋचा घोष को मिला जीवनदान

क्रिकेट में एक बहुत पुरानी कहावत है- 'पकड़ो कैच, जीतो मैच'। ऋचा घोष जब शून्य पर थीं तभी उनसे बड़ी गलती हुई, लेकिन गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी सिमरन ने उनका आसान कैच टपका दिया। उन्होंने इस गलती की सजा भी भुगती। ऋचा ने इसके बाद गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 27 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 4 छक्के मारे। कनिका आहूजा ने भी उनका जोरदार साथ दिया और सिर्फ 13 गेंदों में 30 रन बनाकर महफिल लूट ली। दोनों के बीच 37 गेंदों पर 93 रनों की साझेदारी हुई।

एशले गार्डनर की पारी पर फिरा पानी

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 201 रन बनाए। कप्तान एशले गार्डनर ने बल्ले से धमाका करते हुए 37 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली। गार्डनर ने गेंद से भी कमाल किया और RCB के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, ऋचा घोष और कनिका ने उनके इस प्रदर्शन पर पानी फेर दिया और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 403 रन, 16 छक्के...WPL 2025 के पहले मैच में रिकॉर्ड्स की उड़ी धज्जियां, RCB की ऋचा घोष ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 08:32 IST