अपडेटेड 10 July 2024 at 16:44 IST

ZIM vs IND: तीसरे T20 के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, एक साथ बदले गए चार खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम आज जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा T20 मुकाबला खेल रही है, लेकिन इस मैच के लिए टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

Follow :  
×

Share


ZIM के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव | Image: BCCI

ZIM vs IND: शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ तीसरा T20 मैच खेल रही है। सीरीज में लगातार तीसरी बार भारत ने टॉस जीता और दूसरी बार भारत ने पहले बैटिंग चुनी है। 

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एक नहीं, दो नहीं, प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए गए हैं। इनमें कौन-कौन शामिल है। किसकी जगह किसे खिलाया गया है। आइए आपको सब बताते हैं।

किन्हें किया गया बाहर?

दरअसल T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे सीरीज के तीसरे मैच के लिए टीम के साथ जुड़ गए हैं। जैसे कि कहा गया था। इन खिलाड़ियों के आने के बाद तीन खिलाड़ियों का प्लेइंग-11 से बाहर होना तय था, लेकिन वो कौन होंगे, ये तय नहीं था। मगर आज के मैच ये सामने आ गया, जब प्लेइंग-11 की घोषणा हुई। बता दें कि साई सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल के अलावा मुकेश कुमार को भी टीम से बाहर होना पड़ा है। 

साई सुदर्शन और रियान पराग की जगह यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे, जबकि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के स्थान पर संजू सैमसन टीम में आए हैं। बता दें कि 5 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद। 

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा। 

ये भी पढ़ें- इधर गंभीर ने ली द्रविड़ की जगह, उधर रोहित की पत्नी ने बोल दी बड़ी बात; क्या कहा जो वायरल हो गया

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 16:41 IST