अपडेटेड 18 February 2025 at 06:51 IST
वाह रे पाकिस्तान... चैंपियंस ट्रॉफी के पोस्टर में कर दी ऐसी गलती, दुनियाभर में हो रही गजब बेइज्जती, जानें पूरा मामला
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन शुरु हो चुका है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले पाकिस्तान ने ऐसी गलती कर दी जिसकी वजह से पूरी दुनिया में उसकी थू-थू हो रही।
Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ 19 फरवरी से होने वाला है जिसे शुरु होने में अब सिर्फ 24 घंटे का समय बाकी है। 1996 के बाद से पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले एक ऐसी गलती कर दी जिसके चलते अब उसकी पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें मेजबान पाकिस्तान के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में एक ऐसा पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें उस टीम के कप्तान का फोटो हैं जो इस टूर्नामेंट का हिस्सा तक नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान से हुई बड़ी भूल
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सारे कप्तानों की फोटो लगी हुई थी लेकिन उस पोस्टर में एक ऐसे कप्तान की भी फोटो थी जो इसका हिस्सा तक नहीं है। इस तस्वीर में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल की फोटो दिख रही है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर पाई है।
फैंस ने पाकिस्तान को किया ट्रोल
पाकिस्तान का ये पोस्टर जैसे ही सोशल मीडिया पर दिखा फैंस ने ट्रोल करना शुरु कर दिया। इस पोस्टर में वेस्टइंडीज के कप्तान की तस्वीर देख फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आठ टीमों ने क्वालिफाई किया है जिनका जिक्र हम ऊपर कर चुके हैं। इन टीमों में वेस्टइंडीज का नाम नहीं है।
टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में
आपको बता दें कि 19 फरवरी से शुरु हो रहे इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद भारत 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। मेन इन ब्लू के सभी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 06:51 IST