अपडेटेड 17 February 2025 at 22:59 IST

चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक के साथ ये खिलाड़ी निभाएगा फिनिशर वाला रोल? प्रैक्टिस से मिला हिंट

ऋषभ पंत एकादश में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं और ऐसे में 32 वर्षीय राहुल अधिक सक्रिय और पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए।

Follow : Google News Icon  
kl rahul practice big shots in nets may play finisher role in champions trophy
kl rahul practice big shots in nets may play finisher role in champions trophy | Image: ap

फिनिशर की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले सोमवार को भारतीय टीम के दूसरे अभ्यास सत्र में अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल पर काम किया। अपनी तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले राहुल ने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया।

ऋषभ पंत एकादश में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं और ऐसे में 32 वर्षीय राहुल अधिक सक्रिय और पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 गेंद पर 40 रन की तेज पारी खेलने वाले राहुल को लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया। पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार राहुल की भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है और उन्हें ‘रेंज हिटिंग’ का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता था।

हालिया श्रृंखला में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी अपने आक्रामक खेल पर काम किया। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय 87, 60 और 112 रन बनाकर श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार ड्राइव तथा पुल सहित कई शानदार स्ट्रोक लगाए।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी लय में दिखे। उन्होंने लेट कट और टच शॉट का अभ्यास किया। भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने भी अपने कौशल को निखारने में समय बिताया। वह गेंद को बल्ले के बीच से और देर से खेलने की कोशिश करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे।

Advertisement

हालांकि रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्होंने विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण अभ्यास नहीं किया और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लय में भी नहीं दिखे।

Advertisement

सत्र की शुरुआत तीन टीम के बीच ‘डायरेक्ट हिट’ प्रतियोगिता से हुई। रोहित की अगुआई वाली टीम तीन में पंड्या, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और श्रेयस थे। भारतीय कप्तान के निर्णायक थ्रो के बाद टीम विजयी हुई। टीम एक में गिल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर जबकि टीम दो में कुलदीप यादव, राहुल, हर्षित राणा और कोहली शामिल थे।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 22:59 IST