अपडेटेड 5 January 2026 at 16:51 IST

ट्रैविस हेड ने की धुनाई तो बेन स्टोक्स ने खोया आपा, इंग्लिश कप्तान और लाबुशेन के बीच खूब हुई बहस; VIDEO वायरल

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 384 रन बनाए। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं। इस बीच दूसरे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और कंगारू बल्लेबाजों के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


बीच मैदान पर भिड़े इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स और कंगारू बल्लेबाज | Image: social media

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के 5वें मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड 384 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली इनिंग में इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 241 गेंदों में शानदार 160 रनों की पारी खेली, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 384 रन बना पाई। इसके अलावा, हैरी ब्रुक ने 84 रनों की पारी खेली।

दूसरे दिन मैच ठीक-ठाक ही चल रहा था कि अचानक इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स और कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस होने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो होने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर अब भी इंग्लैंड से 218 रन पीछे है।

बेन स्टोक्स-मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच जारी 5वें मैच के दूसरे दिन बीच मैदान में माहौल अधिक गरम हो गया है जब बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस देखी गई। यह बहस उस समय हुई जब ट्रेविस हेड ने स्टोक्स की एक गेंद को बाउंड्री के लिए भेज दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

स्टोक्स ने लाबुशेन के कंधों पर हाथ रखा

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बेन स्टोक्स मार्नस लाबुशेन को कुछ कहते हैं और कुछ कदम आगे बढ़ाते ही फिर पीछे आते हैं और मार्नस लाबुशेन के कंधों पर हाथ रखकर कुछ बोलते हैं। इस बीच दोनों की बहस के बीच अंपायर को भी देखा जा सकता है। अंपायर कोशिश कर रहे हैं कि खिलाड़ियों के बीच मामला अधिक न बिगड़ जाए। मैच में लाबुशेन 48 रनों के निजी स्कोर पर स्टोक्स का ही शिकार बने।

जो रूट ने लगाया शानदार शतक

बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन की तीखी बहस से पहले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली। रूट ने 241 गेंदों में शानदार 160 रनों कि पारी खेली। रूट ने 41वां शतक जड़कर 1-3 से सीरीज हार चुकी इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ ODI Series: इन दो खिलाड़ियों के न्यूजीलैंड सीरीज में न होने से भड़के रविचंद्रन अश्विन, सेलेक्टर्स से पूछे कई गंभीर सवाल

 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 16:51 IST