अपडेटेड 10 February 2025 at 18:01 IST
Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख को लिया जाएगा आखिरी फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड के एलान के वक्त चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि बुमराह की फिटनेस को लेकर अनिश्चचिता बनी हुई है।
Jasprit Bumrah Update:चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीछ में ऐंठन की शिकायत आई और वे मैच छोड़कर बीच मैदान से स्कैन्स के लिए चले गए थे।
18 जनवरी को जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान हुआ था तो टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने ये कहा था कि बुमराह की फिटनेस को लेकर अनिश्चचिता बनी हुई है। बुमराह पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले थे। लेकिन फिर उनका नाम स्क्वॉड से हटाकर वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर दिया गया।
बुमराह की वापसी पर आया अपडेट
अब बुमराह की चोट को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। ESPN की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर 11 फरवरी को आखिरी फैसला लिया जाएगा। 11 फरवरी आईसीसी को टीमों का स्क्वॉड भेजने की आखिरी डेट भी है। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराया है। BCCI का मेडिकल स्टाफ फाइनल निर्णय लेने से पहले टीम सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट से बात करेगा।
बुमराह खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी?
बता दें, BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया था तो उन्होंने था, ‘बुमराह को पांच सप्ताह के लिए आराम करने के लिए कहा गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’ यानी बुमराह को इस सीरीज का आखिरी मैच खेलना था। लेकिन बीसीसीआई ने जब टीम का अपडेटेड स्क्वॉड बताया था तो बुमराह का नाम हटा दिया गया था। इसके बाद से ही फैंस की टेंशन बढ़ी हुई है कि बुमराह समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। ऐसे में बुमराह की टीम में वापसी टीम के खिलाड़ियों में उत्साह और विरोधी टीम में खौफ का माहौल पैदा करेगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 18:01 IST