अपडेटेड 10 February 2025 at 17:27 IST

VIRAT की दीवानगी का खुमार, 'किंग' कोहली ने बनाया नन्हें फैंस का दिन; मैदान पर किया कुछ ऐसा, VIDEO जीत लेगा दिल

ENG के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दीवानगी का एक ऐसा नमूना देखने को मिला जिसे देखकर आपका दिल झूम उठेगा।

Follow : Google News Icon  
Virat kohli hand shake with boundary kids during IND vs ENG 2nd ODI in Cuttack Video Went Viral
Virat kohli hand shake with boundary kids during IND vs ENG 2nd ODI in Cuttack Video Went Viral | Image: X

IND vs ENG 2nd ODI, Virat Kohli: कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दीवानगी का एक ऐसा नमूना देखने को मिला जिसे देखकर आपका दिल झूम उठेगा।

दूसरे वनडे मुकाबले में भले विराट कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। पर फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने बाउंड्री पार बैठे दो बच्चों का दिन जरूर बना दिया। विराट कोहली ने उन बच्चों का दिन बना दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कोहली ने बच्चों से मिलाया हाथ

किंग कोहली को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान बच्चो के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया।  विराट कोहली से हाथ मिलाने के बाद बच्चे खुशी से खिलखिला उठे। कोहली के इस छोटे से गेस्चर से उन दो छोटे बच्चों का दिन बन गया। इस प्यारे वाक्ये को फैंस ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

किंग कोहली का वीडियो जीत रहा दिल

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद वे दूसरे वनडे से टीम में शामिल हुए लेकिन इस दौरान उनका बल्ला खामोश ही दिखा। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में महज 5 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। कोहली के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हुई है और उम्होंने 90 गेंदों पर 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

Advertisement
Image

कोहली की वापसी का इंतजार

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। इसी के साथ टीम के खिलाड़ियों ने अपनी पुरानी फॉर्म भी हासिल कर ली है। अब फैंस को बस विराट कोहली के बल्ले से रन निकलने का इंतजार है। 

ये भी पढ़ें- 'ये कैसे हुआ...', आउट होने के बाद विराट कोहली को नहीं हुआ विश्वास, दिया ऐसा रिएक्शन जिसे देख छूट जाएगी हंसी

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 17:27 IST