अपडेटेड 3 September 2024 at 20:26 IST
ICC की कमान संभालने से पहले जय शाह ने किया फेरबदल, इस खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ICC की कमान संभालने से पहले बड़ा फेरबदल किया है। दरअसल उन्होंने एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर कौ बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
Indian Cricket News: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) से एक बड़ी खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ICC की कमान संभालने से पहले बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Former Indian Cricketer) को BCCI में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय रात्रा (Ajay Ratra) को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली भारतीय मेंस सिलेक्शन कमेटी (Indian Men's Selection Committee) का नया मेंबर बनाया है। अजय रात्रा (Ajay Ratra) सलिल अंकोला की जगह लेंगे।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा (Ajay Ratra) अपने साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में प्रचुर अनुभव और प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं। अजय रात्रा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए रात्रा ने 90 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम लगभग 4000 रन हैं और इस दौरान उन्होंने बतौर विकेटकीपर 240 से अधिक खिलाड़ियों को आउट किया है।
एक चयनकर्ता के रूप में 42 साल के रात्रा अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों की पहचान करने और उनका समर्थन करने के लिए चयन समिति के मौजूदा सदस्यों के साथ काम करेंगे, जो वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पंजाब-यूपी को दे चुके कोचिंग
रात्रा के पास असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य कोच के रूप में काम करने का व्यापक कोचिंग अनुभव है। वो 2023 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे। उनका अनुभव समिति के लिए ये सुनिश्चित करने में सहायक होगा कि सर्वोत्तम प्रतिभा की पहचान की जाए, उसका पोषण किया जाए और उसे उच्चतम स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर दिया जाए।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 3 September 2024 at 20:04 IST