अपडेटेड September 3rd 2024, 20:19 IST
England New White Ball Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले एक साल तक बैक टू बैक क्रिकेट खेलने वाली है। भारत (India) ने हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे (ODI) और T20 सीरीज (T20 Series) खेली थी और अब उसका सामना बांग्लादेश (Bangladesh) से होना है, लेकिन जनवरी में भारत (India) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलना है।
इंग्लैंड (England) टीम जनवरी में वाइट बॉल दौरे (White Ball Tour) के लिए भारत (India) आने वाली है, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड (England) ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है। दरअसल इंग्लैंड (England) ने भारत दौरे (England Tour of India) से पहले अपना वनडे और T20 हेड कोच बदल दिया है। न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम (England Test Cricket Team) के मौजूदा हेड कोच हैं। यानि ब्रेंडन मैकुलम अब इंग्लैंड के लिए डबल रोल निभाएंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को ब्रेंडन मैकुलम को जनवरी 2025 से वनडे (ODI) और T20 कोच नियुक्त किया है। मैकुलम भारत दौरे और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (2025 ICC Champions Trophy) से पहले इंग्लैंड की वाइट बॉल टीमों की कमान संभालेंगे।
ये भी पढ़ें- BREAKING: ICC की कमान संभालने से पहले जय शाह ने किया फेरबदल, इस खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
पब्लिश्ड September 3rd 2024, 19:44 IST