अपडेटेड 11 July 2025 at 19:00 IST
Rishabh Pant: पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले पंत लॉर्ड्स टेस्ट में बैटिंग कर पाएंगे? BCCI ने इंजरी पर दिया ताजा अपटेड
Rishabh Pant Injery: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के खेल से पहले BCCI ने टीम इंडिया के विकेट कीप ऋषभ पंत की चोट को लेकर एक अपडेट जारी किया है। BCCI ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में बताया कि पंत अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और बाईं हाथ की तर्जनी (Index Finger) में लगी चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं। इसी कारण, दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभा रहे हैं।
Rishabh Pant Injury Update: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। पंत मैदान से बाहर जाने के बाद वापस नहीं लौटे, और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाद में बयान जारी कर बताया कि पंत को बाएं हाथ की एक उंगली में चोट लगी है और वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। पंत की चोट के बाद से ही क्रिकेट फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या वह इस टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतर पाएंगे या नहीं। इसी बीच, दूसरे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले, BCCI ने ऋषभ पंत को लेकर एक और ताज़ा मेडिकल अपडेट जारी किया है, जिससे उनकी उपलब्धता को लेकर स्थिति थोड़ी और स्पष्ट हो सकेगी।
हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से यह साफ नहीं किया गया कि पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, लेकिन यह तय है कि उनका फिटनेस टेस्ट और निगरानी लगातार जारी है। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के खेल से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर एक आधिकारिक अपडेट जारी किया है। BCCI ने अपनी पोस्ट में बताया कि पंत अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और बाईं हाथ की तर्जनी (Index Finger) में लगी चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं। इसी कारण, दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभा रहे हैं। BCCI ने अपने जारी किए गए बयान में कहा कि विकेट कीपर ऋषभ पंत अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट ठीक होने को लेकर अपनी नजरें बनाए हुए है। ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे।'
BCCI ने दिया ऋषभ पंत को लेकर ताजा अपडेट
गौरतलब है कि टेस्ट के पहले दिन पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे और इसके बाद वह दोबारा मैदान में नहीं लौटे। उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने शानदार तरीके से विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली। लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया के उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत को बाईं तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। पंत की चोट के कुछ समय बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी स्थिति को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया, 'टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।'
जानिए कैसे चोटिल हो गए ऋषभ पंत
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब विकेटकीपर और उप-कप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में चोटिल हो गए। घटना तब हुई जब जसप्रीत बुमराह की एक लेग-साइड पर जाती गेंद को रोकने के लिए पंत ने डाइव लगाई। इस दौरान गेंद उनकी बाईं तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) पर जा लगी, जिससे उन्हें तेज दर्द हुआ। टीम इंडिया के फिजियो कमलेश जैन तुरंत मैदान पर पहुंचे और प्राथमिक इलाज किया। पंत की उंगली पर पट्टियां बांधी गईं और उन्होंने कुछ देर तक विकेटकीपिंग जारी रखने की कोशिश की। लेकिन ओवर खत्म होने के कुछ समय बाद ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऋषभ पंत की चोट ने न केवल टीम की रणनीति को प्रभावित किया, बल्कि फैंस को भी चिंता में डाल दिया है। BCCI की मेडिकल टीम फिलहाल पंत की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
क्या बैटिंग के लिए उतरेंगे पंत?
लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए गहरी चिंता का विषय बन गई है। यह चिंता सिर्फ उनकी विकेटकीपिंग भूमिका तक सीमित नहीं है, बल्कि हालिया समय में उनके बल्ले से आए शानदार प्रदर्शन ने उन्हें टीम का अहम स्तंभ बना दिया है। पंत ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक दो मैचों में 85.50 की औसत से 342 रन बनाए हैं, जिसमें हेडिंग्ले टेस्ट में दो शतक शामिल हैं। उनका यह प्रदर्शन खासतौर पर तब आया है जब टीम को मुश्किल परिस्थितियों में आक्रामक बल्लेबाज़ी की जरूरत थी। टीम इंडिया को उम्मीद है कि पंत जल्द ही चोट से उबरेंगे और मैच में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जब भारत की पारी शुरू होगी, तब तक पंत पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं। BCCI की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन टीम मैनेजमेंट और फैंस की निगाहें अब इस सवाल पर टिकी हैं। क्या पंत बल्लेबाजी के लिए उतर पाएंगे, और यदि नहीं, तो भारत को यह झटका कितनी भारी कीमत पर चुकाना पड़ेगा?
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 19:00 IST