अपडेटेड 20 March 2025 at 14:50 IST

580000000... BCCI ने टीम इंडिया के लिए खोला खजाना, छप्परफाड़ इनाम, प्रत्येक खिलाड़ी और कोच को कितना मिला?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस को खुश करने वाली टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

Follow :  
×

Share


BCCI ने टीम इंडिया के लिए खोला खजाना | Image: X/ ICC

BCCI Prize Money For Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस को खुश करने वाली टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार, 20 मार्च को BCCI ने रोहित शर्मा एंड कंपनी पर पैसों की बरसात करते हुए 58 करोड़ रुपये इनामी राशि देने की घोषणा की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बता दें कि ये इनामी राशि टीम इंडिया में शामिल 15 खिलाड़ी, हेड कोच गौतम गंभीर और उनके सहयोगी स्टाफ में बांटे जाएंगे। आइए जानते हैं कि 58 करोड़ रुपये में से प्रत्येक खिलाड़ी के खाते में कितने पैसे आएंगे और साथ ही कोच गौतम गंभीर को कितना मिलेगा।

टीम इंडिया पर पैसों की बरसात

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ''भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। यह वित्तीय मान्यता खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों को सम्मानित करती है।

प्रत्येक खिलाड़ी को कितना मिलेगा?

रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने जो 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है, उसमें से प्रत्येक खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर को भी 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। टीम में मौजूद बाकी सदस्यों को 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को 30 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेगा, वहीं बाकी 4 चयनकर्ताओं को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे।

ICC ने दिए थे 20.8 करोड़ रुपये

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता टीम पर आईसीसी ने भी पैसों की बरसात की थी। भारत को टूर्नामेंट जीतने के लिए 20.8 करोड़ का इनाम मिला था, हालांकि ये राशि बीसीसीआई के इनाम से बहुत कम है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि लगातार ICC खिताब जीतना खास है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है। नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत की मान्यता है। ICC U19 महिला विश्व कप जीत के बाद यह 2025 में हमारी दूसरी ICC ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र को उजागर करती है।

इसे भी पढ़ें: कोंस्टास के बाद अब बेन डकेट ने Jasprit Bumrah को दे डाला ओपन चैलैंज, अब टेस्ट सीरीज में बुमराह निकालेंगे हवा!


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 14:50 IST