अपडेटेड 20 March 2025 at 13:57 IST
कोंस्टास के बाद अब बेन डकेट ने Jasprit Bumrah को दे डाला ओपन चैलैंज, अब टेस्ट सीरीज में बुमराह निकालेंगे हवा!
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ओपन चैलेंज देते हुए ऐसी बात बोली है जिसे सुनकर सभी भारतीय फैंस का खून खौल उठा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs England Test Series: भारतीय खिलाड़ी इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुटी हुई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल कर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का परचम दुनिया के सामने पेश किया। पर ऐसा लग रहा हैं इंग्लैंड टीम के ओपनर बेन डकेट को टीम इंडिया का खौफ नहीं है।
बेन डकेट ने एक इंटरव्यू के दौरान कह डाला कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का खौफ नहीं है। आपको याद दिला दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के साथ वनडे सीरीज में करारी मात दी थी। चैंपियंस ट्रॉफी में तो इंग्लैंड की टीम जीत का खाता तक नहीं खोल पाई थी।
बुमराह पर क्या बोले डकेट?
इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने एक इंटरव्यू में कहा,
‘मैंने पहले भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का सामना किया है। मुझे पता है कि वो मेरे साथ क्या करने जा रहे हैं, और इसके बारे में अच्छी बात यह है कि मुझे पता है कि उनके पास क्या स्किल्स हैं। हालांकि, उनके पास ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुझे हैरान कर सके। ये चुनौतीपूर्ण होने वाला है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की तरह ही खतरनाक हैं। लेकिन अगर मैं उस शुरुआती स्पेल को अच्छे से खेल पाया, तो मुझे लगता है कि रन निकलेंगे।’
इंग्लैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया
डकेट ने आगे कहा, ‘घर पर भारत जिस स्थिति में खेलता है बाहर उससे स्थिति बिल्कुल अलग होती है। मुझे लगता है कि हमें भारतीय टीम को हराना चाहिए और हम उन्हें हरा सकते हैं। ये एक अच्छी सीरीज होगी।’ आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जून में खेली जाेगी। जिसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था।
Advertisement
बुमराह गेंद से देंगे जवाब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास भी इसी तरह से बुमराह की गेंदबाजी का मजाक उड़ा रहे थे जिसका बदला बुमराह ने उन्हें आउट करके लिया। ठीक इसी तरह इंग्लैंड का ये बल्लेबाज भी बुमराह को टेस्ट सीरीज से पहले ओपन चैलेंज दे रहा है जिसका बदला जसप्रीत बुमराह जून में होने वाली टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से देंगे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 13:57 IST