अपडेटेड 14 December 2025 at 19:50 IST

Australia आतंकी हमले में फंस गए थे पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर माइकल वॉन, रेस्तरां में छिपकर बचाई जान, कहा- डरावना था बॉन्डी शूटआउट

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी फंस गए थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बॉन्डी के एक रेस्तरां में बंद होना डरावना था।"

Follow :  
×

Share


आतंकी हमले में फंस गए थे पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर माइकल वॉन | Image: Instagram/michaelvaughan/AP

ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच (Bondi Beach) पर रविवार को एक भयानक आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिला दिया। यहूदियों के प्रमुख त्योहार 'हनुक्का' उत्सव के दौरान यहूदियों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 12 लोग मारे गए, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसे आतंकी हमला घोषित कर दिया है और दो हमलावरों में से एक को मार गिराया गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

बॉन्डी बीच पर हनुक्का के पहले दिन एक सामुदायिक समारोह आयोजित था, जहां सैकड़ों लोग जमा थे। दो बंदूकधारियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस दर्दनाक घटना के दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी खतरे में फंस गए। उन्होंने एक रेस्तरां में छिपकर अपनी जान बचाई और सोशल मीडिया पर अपना डरावना अनुभव साझा किया है।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने हथियारों का इस्तेमाल करते हुए भीड़ पर हमला बोला, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) इस हमले को बेहद भयावह और दिल दहलाने वाला बताया है।

माइकल वॉन ने छिपकर बचाई जान

इस हमले के दौरान पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी बॉन्डी में थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बॉन्डी के एक रेस्तरां में बंद होना डरावना था... अब घर सुरक्षित पहुंच गया हूं, लेकिन आपातकालीन सेवाओं और उस व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद जिसने आतंकवादी का सामना किया। सभी प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

वॉन के इस पोस्ट को हजारों लाइक्स और शेयर मिले हैं। माइकल वॉन ने इंग्लैंड की ओर से 82 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे थे।

दुनिया भर से निंदा, भारत का संदेश

इस हमले की निंदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। न्यू साउथ वेल्स के मुख्यमंत्री क्रिस मिन्स ने कहा कि यह हमला सिडनी के यहूदी समुदाय पर किया गया था। PM मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए भयानक आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। भारत के लोगों की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।"

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भी आतंकियों के निशाने पर थे यहूदी, 13-14 दिसंबर के लिए था आतंकी हमले का अलर्ट, इजराइली डेलिगेशन के बच्चे और परिवार टारगेट 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 19:50 IST