अपडेटेड 8 April 2025 at 14:33 IST
13 बार सिर पर लगी चोट... डर से कांपा स्टार खिलाड़ी, 27 साल की उम्र में संन्यास लेकर दुनिया को किया हैरान
Will Pucovski: विल पुकोवस्की ने महज 27 साल की उम्र में क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास लेकर दुनियाभर के फैंस को हैरान कर दिया है।
Will Pucovski Retires at 27: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 30 साल या इससे अधिक की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया है, लेकिन विल पुकोवस्की ने महज 27 साल की उम्र में क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास लेकर दुनियाभर के फैंस को हैरान कर दिया है। इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि पुकोवस्की ने जब सीनियर लेवल पर क्रिकेट की शुरुआत की थी तब उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग से होती थी।
विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य कहा जाता था। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही अपनी स्टाइलिश बैटिंग से फैंस को अपना मुरीद बना लिया था। लेकिन एक चोट ने उनके करियर को तबाह कर दिया और अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
विल पुकोवस्की ने क्रिकेट से लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले विल पुकोवस्की ने लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद संन्यास ले लिया है। 27 वर्षीय पुकोवस्की ने कहा है कि वह आगे से किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेलेंगे और इसके बजाय कमेंट्री और कोचिंग की तरफ रुख करेंगे।
13 बार सिर पर लगी चोट
विल पुकोवस्की को क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी करते समय 13 बार सिर पर चोट लगी थी। विक्टोरिया के लिए अपने आखिरी पेशेवर मैच में पुकोवस्की को तस्मानिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की गेंद से सिर पर चोट लगी थी। जिसके कारण उन्हें खेल के बीच में ही रिटायर होना पड़ा। मैच के बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल पैनल ने सिफारिश की कि वह अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए अपने युवा करियर को खत्म कर दें।
विल पुकोवस्की का भावुक इंटरव्यू
SEN को दिए इंटरव्यू में विल पुकोवस्की ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि चोट के बाद के प्रभावों ने उनके दैनिक जीवन पर बहुत बुरा असर डाला है। भावुक इंटरव्यू में 27 साल के कंगारू बल्लेबाज ने कहा कि जब भी वह अपने बाएं हिस्से में हो रही चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे तो उन्हें उल्टी और चक्कर आने जैसा महसूस होता था।
विल पुकोवस्की ने इंटरव्यू में कहा, ''मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेलूंगा। सरल संदेश यह है कि मैं फिर से किसी भी स्तर पर नहीं खेलूंगा। पिछली बार चोट लगने के बाद मुझे कुछ भी करने में परेशानी हुई, घर में घूमना भी मुश्किल था। मेरी मंगेतर इस बात से नाराज थी कि मैं घर के कामों में हाथ नहीं बंटाता था। मैं बहुत सोता था। उसके बाद से यह एक मुश्किल साल रहा, बहुत से लक्षण दूर नहीं हुए, जिसकी वजह से मुझे यह फैसला लेना पड़ा। पहले कुछ महीने बहुत भयानक थे, लेकिन हालात ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा।''
विल पुकोवस्की का क्रिकेट करियर
बता दें कि विल पुकोवस्की ने 2021 में भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए मैच में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी इनिंग में 10 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.19 की औसत से खेलते हुए 2350 रन बनाए, जिसमें 7 शतक भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: RCB बनाम MI मैच में तो गजब हो गया, बीच मैदान झुके विराट कोहली और इस खिलाड़ी को 'चूमा', VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 14:33 IST