अपडेटेड 10 August 2025 at 20:22 IST

AUS vs SA: 3 रन पर 4 विकेट... कंगारुओं ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीनी जीत, बनाया T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Australia vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया। T20I में ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार 9वीं जीत है।

Follow :  
×

Share


ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया | Image: X

Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ। डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में कंगारुओं ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की। एक समय पर ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में थी। 75 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे, लेकिन टिम डेविड ने आक्रामक तेवर दिखाए और गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 52 गेंदों पर 83 रनों की कीमती पारी खेली।

टिम डेविड की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 178 रन ही बना सकी। टी20 इंटनरनेशन इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया। युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने 4 विकेट लेकर महफिल लूटी। इस पिच पर 179 रनों का टारगेट ज्यादा मुश्किल नहीं था, ऊपर से ओस भी थी, जिसने साउथ अफ्रीका का काम और आसान कर दिया।

जीता हुआ मैच हारा साउथ अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया को टी20 में पहली बार ऑल आउट करने के बावजूद साउथ अफ्रीका ये मैच नहीं जीत सका। 179 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने 14 ओवर तक मैच पर पकड़ बनाए रखा था, लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और मैच का रंग-रूप बदल गया। 120 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा और इसके बाद 123 रन पर 7 विकेट गिर गए। इसका मतलब उन्होंने सिर्फ 3 रन पर 4 विकेट गंवा दिए और यहां से मुकाबला उनके हाथ से निकल गया।

ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके डेविड और हेजलवुड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 मैच जिताने में RCB के दो स्टार खिलाड़ी टिम डेविड और जोश हेजलवुड का अहम योगदान रहा। डेविड ने बल्लेबाजी से धमाका करते हुए 83 रन बनाए। उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके जड़े। इसके बाद जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी में दम दिखाया और चार ओवर में 27 रन देकर 3 कीमती विकेट चटकाए। हेजलवुड ने साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स और जॉर्ज लिंडे का विकेट चटकाया।

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया। T20I में ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार 9वीं जीत है। इस मामले में उन्होंने खुद के रिकॉर्ड को तोड़ा। फरवरी 2024 और जून 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप तो बहुत दूर की बात... रोहित-कोहली इसी साल ODI से लेंगे संन्यास? जानें किस दिन खेल सकते हैं आखिरी मैच


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 20:22 IST