अपडेटेड 21 December 2024 at 16:59 IST

AUS v IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले जडेजा ने शीर्षक्रम से की खास डिमांड, क्या कहा? जान लें

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से खास डिमांड की है।

Follow :  
×

Share


undefined | Image: undefined

AUS v IND: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शनिवार को कहा कि शीर्षक्रम के रन न बना पाने से निचले क्रम पर दबाव बनता है और उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से बाधित ब्रिस्बेन टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में 77 रन बनाकर ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा- 

भारत के बाहर खेलने पर शीर्षक्रम के रन काफी महत्वपूर्ण हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में। जब शीर्षक्रम रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है। उम्मीद है कि इस टेस्ट में शीर्षक्रम और मध्यक्रम अच्छे रन बनाएगा। हमें शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।

ब्रिस्बेन में केएल राहुल (84) को छोड़कर भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जडेजा को ब्रिस्बेन में मौका दिया गया था। जडेजा ने कहा कि पहले दो टेस्ट से बाहर रहने से उन्हें हालात के अनुकूल ढलने और गाबा टेस्ट की तैयारी का समय मिल गया। 

उन्होंने कहा- 

मुझे यहां के हालात के अनुकूल खुद को ढालने के लिए काफी समय मिला। मैं बहुत दिन से यहां हूं और लगातार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं, इसलिए हालात को समझ गया हूं। नेट पर होमवर्क से मुझे काफी मदद मिली।

बॉक्सिंग डे टेस्ट पर क्या बोले जडेजा?

बॉक्सिंग डे टेस्ट के बारे में जडेजा ने कहा- 

3 टेस्ट के बाद 1-1 से बराबरी पर रहना अच्छा है। अगले दो मैच काफी अहम होंगे। अगर हम एक टेस्ट जीत जाते हैं तो ट्रॉफी हमारे पास रहेगी, क्योंकि पिछली दो बार हमने जीती है।

अश्विन के संन्यास की कोई खबर नहीं थी

ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेकर सभी को चौंका दिया। जडेजा ने इस बारे में कहा- 

मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस से 5 मिनट पहले ही इसके बारे में पता चला। किसी ने मुझे बताया कि ऐसा होने जा रहा है। हम पूरा दिन साथ रहे, लेकिन उन्होंने मुझे संकेत भी नहीं दिया। मुझे आखिरी पल पता चला। हम सभी को पता है कि अश्विन का दिमाग कैसे चलता है।

अश्विन को अपना मेंटोर मानने वाले जडेजा ने कहा कि वो मैदान पर मेरे मेंटोर की तरह रहे हैं। हम इतने साल से गेंदबाजी साझेदार के रूप में साथ खेल रहे थे। मैदान पर एक दूसरे को संदेश देते रहते थे। उन्हें अश्विन की कमी खलेगी।

ये भी पढ़ें- AUS v IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बिगाड़ा माहौल, जडेजा की PC में काटा बवाल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 December 2024 at 16:59 IST