अपडेटेड 21 December 2024 at 16:05 IST
AUS v IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बिगाड़ा माहौल, जडेजा की PC में काटा बवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। पूरा मामला क्या है, रिपोर्ट में जानिए।
- खेल समाचार
- 3 min read

AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) रोमांचक मोड़ पर है। सीरीज के पहले तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक भारत (India) और एक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जीता है, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा है।
तीन मैचों के बीद 5 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है और अब सबकी नजरें सीरीज के दो आखिरी मैचों पर हैं, जो क्रमश: 26 दिसंबर को मेलबर्न (Melbourne) और 3 जनवरी को सिडनी (Sydney) में खेले जाने वाले हैं। पहले बात कर लेते हैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की, जिसे लेकर भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia), दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
जडेजा की PC में काटा बवाल
दरअसल मामला प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। जडेजा की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर बवाल काटा। ऐसा क्यों है, आइए हम आपको इसकी वजह भी बताते हैं।
Advertisement
MCG में भारत के पहले अभ्यास सत्र के बाद शनिवार को रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ भारतीय पत्रकारों के लिए रखी थी, लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया टीम ने बिना बिताए ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को भी इसमें बुला लिया।
सवाल न पूछे दिए जाने पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार
Advertisement
कहा जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा ने भारतीय पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, जिनमें से कईयों ने हिंदी में सवाल पूछे, हालांकि कम समय होने के कारण कोई भी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सवाल नहीं पूछ पाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद तनाव बढ़ गया। एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने भारतीय मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख से सवाल किया कि इंल्गिश में कोई सवाल क्यों नहीं लिया गया।
बिना सहमति के रिकॉर्डिंग की
भारतीय मीडिया मैनेजर ने समझाने की कोशिश की, लेकिन चीजें तब बिगड़ गईं, जब ऑस्ट्रेलिया के कई चैनलों के कैमरामैन ने सहमति के बिना बातचीत को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। भारतीय मीडिया मैनेजर की आपत्ति के बावजूद वहां और कैमरामैन इकट्ठा हो गए और रिकॉर्डिंग करने लगे।
झूठा प्रचार कर रहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से अब इस मामले में झूठा और भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। कई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थानों ने तथ्य बताने की बजाय इस घटना को कुछ दिन पहले एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार की विराट कोहली के साथ हुई तीखी बहस से जोड़ दिया।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 December 2024 at 16:05 IST