अपडेटेड 28 December 2024 at 16:32 IST

AUS v IND: 'नीतीश को अपनी सुरक्षा के लिए DSP की जरूरत है', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों कही ये बात?

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत की जबरदस्त वापसी कराई है। इस बीच सिराज की भी तारीफ हो रही है।

Follow :  
×

Share


नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज | Image: AP

AUS v IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) का बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) जारी है। मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के शतक ने भारत की मुकाबले में जबरदस्त वापसी कराई है और अब टीम इंडिया ड्रॉ ही नहीं, बल्कि जीत की ओर भी देख रही है। 

रेड्डी ने शनिवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 117 रन की शानदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम इंडिया लड़ने वाली स्थिति में खड़ी है। मेलबर्न की जिस पिच पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज संघर्ष करते हुए अपना विकेट गंवा बैठे, उस पिच पर नीतीश ने बेहतरीन शतक जड़ा है, जिसको लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। 

नीतीश कुमार रेड्डी 105 रन बनाकर खेल रहे हैं। नीतीश की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन के खेल तक 358 रन बना लिए, लेकिन भारत ने 9 विकेट गंवा दिए हैं। नीतीश के साथ क्रीज पर मोहम्मद सिराज मौजूद हैं। नीतीश के साथ-साथ सिराज की भी बहुत तारीफ हो रही है। जिस तरह सिराज ने तीसरे दिन के खेल के कुछ आखिरी पलों में क्रिकेट खेला, फैंस उसके दीवाने हो गए। दरअसल DSP सिराज ने अच्छे से डिफेंस किया और विकेट नहीं गिरने दिया। 

सिराज को लेकर मजेदार कमेंट

सिराज की इस बैटिंग को लेकर पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने मजेदार कमेंट किया है। दरअसल नीतीश के लिए आगे रन बनाना सिराज पर निर्भर करता है। अगर सिराज आउट हो गए तो टीम इंडिया ऑलआउट हो जाएगी, क्योंकि ये आखिरी विकेट है। इसको लेकर दिनेश कार्तिक ने 'एक्स' पर लिखा-

नीतीश कुमार को अपनी सुरक्षा के लिए DSP की जरूरत है।

दिनेश कार्तिक के इस पोस्ट में मतलब है कि अगर सिराज टिके रहेंगे तो नीतीश आगे और खेल पाएंगे। बता दें कि सिराज ने तीसरे दिन 7 गेंदें खेलीं और 2 रन बनाए। सिराज से टीम को यही उम्मीद है कि वो एक छोर संभाल कर रखे, हालांकि नीतीश चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक अपने पास ही रखेंगे, लेकिन कभी अचानक सिराज को बैटिंग मिलती है तो उन्हें बचाव करना होगा। 

ये भी पढ़ें- 'आप ही बोल लो...', बॉक्सिंग डे टेस्ट में पठान से भिड़ गए मांजरेकर; ऑन एयर नहीं देगा होगा ऐसा हंगामा- VIDEO


 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 16:31 IST