अपडेटेड 27 December 2024 at 22:50 IST

'आप ही बोल लो...', बॉक्सिंग डे टेस्ट में पठान से भिड़ गए मांजरेकर; ऑन एयर नहीं देगा होगा ऐसा हंगामा- VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच ऑन एयर बहस हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
aus vs ind sanjay manjrekar clashed with irfan pathan in boxing day test on yashasvi jaiswal run out
पठान और मांजरेकर में ऑन एयर गहमागहमी | Image: X@Starsports

Sanjay Manjrekar clashed with Irfan Pathan: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में लगाातार कोई न कोई बवाल देखने को मिल रहा है। कभी खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिल रही है तो कभी फैंस और खिलाड़ियों के साथ कहासुनी हो रही है। 

फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND), दोनों टीमें मेलबर्न (Melbourne) में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच खेल रही हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दबदबा बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत 474 रन का मजबूत स्कोर बनाया है, जबकि जवाब में भारत पहली पारी में दूसरे दिन के खेल तक 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। 

कोहली (Kohli) का आज फिर पंगा हो गया। वो डगआउट जाते वक्त फैंस से उलझ गए, जो उन्हें छेड़ रहे थे, लेकिन हम आपको पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) और इरफान पठान (Irfan Pathan) के बीच हुए विवाद के बारे में बता रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दूसरे दिन मांजरेकर और पठान के बीच ऑन एयर ऐसी बहस हो गई कि क्रिकेट गलियारे में खलबली मच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। LIVE और ऑन एयर आपने कमेंटेटर्स के बीच ऐसा हंगामा पहले कभी नहीं देखा होगा। 

मांजरेकर-पठान में क्यों हुई बहसबाजी?

Advertisement

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मांजरेकर और पठान कैसे छोटे बच्चों की तरह तू-तू मैं-मैं कर रहे हैं। चलिए अब आपको इन दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी की वजह बता देते हैं। दरअसल मांजरेकर और पठान में ये बहस यशस्वी जायसवाल के रन आउट को लेकर हुई। मांजरेकर ने इस रन आउट के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया। मांजरेकर ने कहा-

हम विराट की तरफ से सोच रहे हैं, लेकिन ये स्कूल वाली गलती थी। यशस्वी की गलती थी, मेरा ये मानना है।

मगर पठान मांजरेकर से अहसमत नजर आए। पठान ने तुरंत मांजरेकर को टोक दिया और जब पठान बोलने लगे तो मांजरेकर भी तिलमिला गए। दरअसल पठान ने कहा-

Advertisement

क्रिकेट की सच्चाई ये भी है कि किसी ने कट मारा प्वॉइंट के हाथ में बॉल गई है। तो वहां पर जो कॉल है वो नॉन-स्ट्राइक का होता है, लेकिन जो स्ट्राइकर एंड वाला बंदा होता है तो वो भी मना कर सकता है। वहां पर बात सच और झूठ की नहीं है। बात राय और विचार की है और इसलिए नहीं कि विराट कोहली, कोहली की कल जब बात हुई थी तो हम सब यहां खड़े होकर क्या कह रहे थे।  

फिर नाराज होकर मांजरेकर ने कहा-

आप उदाहरण ठीक नहीं दे रहे। अगर आप मुझे बात नहीं करने देना चाह रहे तो ठीक है। कोई बात नहीं। प्वॉइंट एक अच्छा उदाहरण नहीं है। आप ही बोलो। बोलो-बोलो। 

इस पर पठान ने कहा-

आप भी बोल रहे हैं, हम भी बोल रहे हैं।

'पठान की सलाह को कोचिंग बुक में मिले जगह' 

मांजरेकर ने पठान पर तंज कसते हुए उनकी इस सलाह को कोचिंग बुक में शामिल करने की बात कही। मांजरेकर ने कहा-

नहीं-नहीं मैं नहीं बोल रहा हूं। कोचिंग बुक में थोड़ा सा बदलाव लाना चाहिए। रन भागने को लेकर पठान की जो ये नई व्याख्या है इसे कोचिंग बुक में डालना चाहिए। 

मांजरेकर और पठान के बीच ऑन एयर हुई इस तू-तू मैं-मैं का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस मजे ले रहे हैं। फैंस तंज भी कस रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी हरकतें भारतीय क्रिकेट का स्तर गिराती हैं।

बता दें कि यशस्वी जायसवाल बहुत अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने 118 गेंदों पर 82 रन बना लिए थे और वो सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन स्कॉट बोलैंड के ओवर में जायसवाल रन आउट हो गए और इसके तुरंत बाद विराट कोहली ने भी अपना विकेट गंवा दिया, जिससे भारत मुसीबत में आ गया। 

ये भी पढ़ें- AUS v IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच खलबली मचाने वाली खबर, अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा का टेस्ट से संन्यास पक्का

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 22:50 IST