अपडेटेड 10 September 2025 at 12:42 IST
Asia Cup 2025: यहां FREE में देखें IND vs UAE मैच लाइव, दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI, जानिए पिच और मौसक का हाल
एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत 10 सितंबर यानी बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा।
एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत 10 सितंबर यानी बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा। इस मैच को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम मैनेजमेंट अंतिम एकादश में किन खिलाड़ियों को मौका देगा और किन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि, टीम प्रबंधन का मुख्य ध्यान ऑलराउंडरों के सहारे संतुलन साधने पर होगा। भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है। मैच भारतीय समयानुसार बुधवार रात आठ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा।
भारत को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और उस 'बिग मैच' से पहले टीम इंडिया को सही संतुलन की तलाश होगी। वहीं मेजबान यूएई के क्रिकेटरों के लिए यह मुकाबला उनके जीवन का सबसे अहम मैच साबित हो सकता है। भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए जसप्रीत बुमराह का सामना करना या फिर शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करना किसी एसोसिएट देश के खिलाड़ी के लिए सामान्य बात नहीं है। एशिया कप उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के माहौल से परिचित कराएगा और उनके खेल को निखारने का मौका देगा
यहां देखें IND vs UAE मैच का लाइव टेलीकास्ट?
- भारत बनाम यूएई के बीच एशिया कप 2025 के दूसरे मैच (Asia Cup 2nd Match Live) का लाइव टेलीकास्ट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
- वहीं भारत बनाम यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला फैंस सोनी लिव एप और वेबसाइट (Where to Watch Ind vs Uae Live for Free) पर देख सकते हैं।
पिच और मौसम का हाल
एशिया कप के लिए ताजा पिचों को तैयार किया गया है। जिस पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, हमेशा की तरह यहां स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। गर्मी बहुत ज्यादा है और दोनों टीमों के प्लेयर्स के लिए यह एक अलग चुनौती होगी। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री के करीब रहेगा।
संभावित प्लेइंग XI
भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमान गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
यूएईः मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जोहेब, मुहम्मद जवादुल्लाह, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, रोहिद खान।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 12:42 IST