अपडेटेड 21 December 2025 at 17:37 IST

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में ईशान किशन को कैसे मिली जगह? रविचंद्रन अश्विन ने बताया ये बड़ा कारण

20 दिसंबर, 2025 को ईशान किशन को काफी समय तक टीम से बाहर रहने के बाद नेशनल टीम में जगह मिली। किशन को लंबे समय से संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के साथ नेशनल टीम के अगले बड़े विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था।

Follow :  
×

Share


Ishan Kishan | Image: Screengrab/X/@BCCI

20 दिसंबर, 2025 को ईशान किशन को काफी समय तक टीम से बाहर रहने के बाद नेशनल टीम में जगह मिली। किशन को लंबे समय से संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के साथ नेशनल टीम के अगले बड़े विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि, किसी न किसी वजह से उन्हें टीम में नीचे कर दिया गया, और उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

उनकी वापसी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से हुई है। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम झारखंड को पहला SMAT खिताब दिलाया और 10 मैचों में 197 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाकर टूर्नामेंट खत्म किया।

हालांकि घरेलू लीग में उनके आंकड़ों ने ही उन्हें एक मजबूत दावेदार बना दिया था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि ईशान किशन ने नेशनल टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए जो रास्ता चुना, उसने वर्ल्ड कप में उनके चयन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

क्या बोले रविचंद्रन अश्विन?

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ने बताया कि किशन की वापसी तोहफे में नहीं मिली, बल्कि उन्होंने इसे सही तरीके से हासिल किया। इसके अलावा, अश्विन ने खुलासा किया कि किशन को टीम में इसलिए बुलाया गया क्योंकि उन्होंने खेल को सम्मान दिया।

अश्विन ने कहा, "क्रिकेट ने ईशान किशन को एक तोहफा दिया है। बाहर के लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सही था, गलत था, या कुछ और, लेकिन जिंदगी घूम-फिरकर वहीं आती है। ईशान (किशन) टीम में क्यों नहीं थे, और अब टीम में क्यों हैं, इसका एक ही कारण है। उन्होंने क्रिकेट को वह सम्मान दिया जिसके वह हकदार है।"

उन्होंने आगे कहा, "फर्स्ट क्लास में, वह बुची बाबू इनविटेशनल में खेलने भी आए। ईशान किशन जैसा खिलाड़ी झारखंड के लिए चेन्नई में बुची बाबू टूर्नामेंट खेलने आया। वहां से, वह रणजी ट्रॉफी की तैयारी के लिए झारखंड के साथ थे, जहां वह नंबर वन थे। और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में, उन्होंने आकर रन बनाए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, उन्होंने झारखंड की कप्तानी की और अच्छा प्रदर्शन भी किया। यह इसी वजह से है।"

शुभमन गिल और जितेश शर्मा टीम से बाहर

किशन को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, यह देखना बाकी है। ईशान किशन और रिंकू सिंह को टीम में शामिल करने के साथ, उप-कप्तान शुभमन गिल और जितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव के कप्तान के रूप में अपना पद बरकरार रखने के साथ, अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया।

भारत टी20 विश्व कप टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में बवाल के बाद भारत सरकार का बड़ा ऐलान, बंद की गई ये सेवाएं

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 December 2025 at 17:37 IST