अपडेटेड 13 May 2025 at 19:01 IST
अध्यात्म की ओर 'किंग'! प्रेमानंद महाराज के आश्रम में विराट-अनुष्का, हाथ में दिखी अनोखी चीज... संन्यास से है कनेक्शन?
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से वृंदावन में स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे। इस दौरान विराट और अनुष्का ने हाथ में एक रिंग पहनी हुई थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
Virat and Anushka in Swami Premanand Maharaj Ashram: सोमवार, 12 मई, 2025 को जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया तो क्रिकेट जगत से जुड़े सभी लोगों को गहरा धक्का लगा। कोहली का इस तरह से अचानकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना, इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के अगले ही दिन विराट वाइफ अनुष्का के साथ मथुरा-वृंदावन के स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचते हैं। जहां उनके और अनुष्का के हाथ में एक स्पेशल रिंग नजर आती है। इस स्पेशल रिंग ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। क्या है ये स्पेशल रिंग आइए जानते हैं-
विराट कोहली और अनुष्का के हाथ में थी स्पेशल रिंग
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 13 मई को स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे। जहां उनके हाथ में डिजिटल टैली काउंटिंग रिंग दिखाई दी। आपको बता दें कि डिजिटल टैली काउंटिंग रिंग का इस्तेमाल भगवान के नाम का कितनी बार जप हुआ इसकी काउंटिंग के लिए किया जाता है। खेल में इसका इस्तेमान स्कोर ट्रैक करने के लिए होता है।
क्या है ये स्पेशल रिंग?
फोटो और वीडियो में विराट पिंक कलर की डिजिटल टैली काउंटिंग रिंग पहने नजर आए तो वहीं अनुष्का इस रिंग को छुपाती नजर आ रही थी। इसके बाद जब दोबारा से ये कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट होता है तब भी उनके हाथ में ये रिंग दिखाई देती है। इस रिंग को देखकर फैंस ये कह रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से ये कपल अध्यात्म की ओर मुड़ गया है।
पहले भी कई बार जा चुके हैं प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम
इससे पहले भी कई बार कोहली और अनुष्का को स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखा गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद भी जब कोहली भारत लौटे थे तो सपरिवार स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए थे। उसके बाद कोहली के बल्ले ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर रन बरसाए थे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 19:01 IST