अपडेटेड 13 March 2025 at 20:35 IST
भारत की वनडे टीम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कौन? रोहित, कोहली या गिल नहीं... अनिल कुंबले ने लिया चौंकाने वाला नाम
पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि मौजूदा समय भारत की वनडे फॉर्मेट टीम में कोई सबसे ज्यादा भरोसा करने लायक बल्लेबाज का नाम बताया है।
Anil Kumble Tells Who is Most Reliable Batsman in Team India ODI Formate: मौजूदा भारतीय वनडे फॉर्मेट टीम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कौन है? ये कोई बड़ा सवाल नहीं है अगर देखा जाए तो कप्तान रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे कई दिग्गज बल्लेबाज हैं जो अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से किसी भी मैच का पासा पलट सकने में सक्षम हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले के मुताबिक ये सब टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं हैं। अनिल कुंबले ने इसके लिए सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम लिया है। कुंबले ने बताया कि मौजूदा समय टीम इंडिया समें अगर कोई सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज है तो वो है श्रेयस अय्यर। वनडे प्रारूप में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि मौजूदा समय भारत की वनडे फॉर्मेट टीम में कोई सबसे ज्यादा भरोसा करने लायक बल्लेबाज है तो वो हैं श्रेयस अय्यर। कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर की तारीफ की है। क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान ने अय्यर के बेहतरीन प्रदर्शन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौजूदा वनडे टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बता दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों का पूरा ध्यान आईपीएल 2025 पर लगा है। आईपीएल के टी 20 टूर्नामेंट में टीम के स्टार खिलाड़ी इस लीग में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी।
श्रेयस अय्यर ODI फॉर्मेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजः अनिल कुंबले
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए बताया कि टीम इंडिया की मौजूदा ODI टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वो मौजूदा टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक है। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने कुल पांच पारियों में 243 रन बनाए। इस दौरान अय्यर का बल्लेबाजी औसत 48.60 और स्ट्राइक रेट 79.41 रहा। इसके पहले टीम इंडिया ने 9 मार्च रविवार को दुबई में इतिहास रचते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड
9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से था। आपको बता दें कि बीते 37 सालों में टीम इंडिया किसी भी फाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त नहीं दे पाई थी। यही वजह थी कि इस मुकाबले को टीम इंडिया हल्के में नहीं ले रही थी। इसके पहले 1988 में रवि शास्त्री की अगुवई में टीम इंडिया ने शारजाह कप में न्यूजलैंड को खिताबी मुकाबले में हराया था। इसके बाद दोनों टीमें साल 2000 की चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में आमने सामने थीं जहां न्यूजीलैंड ने भारत के जबड़ों से जीत छीन ली थी। ऐसे ही साल 2005 में भी श्रीलंका में खेली गई ट्रायंगुलर सीरीज में न्यजीलैंड ने टीम इंडिया को पटखनी दी थी। साल 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने बाहर किया था। इन सभी हारों का बदला रोहित की अगुवई में टीम इंडिया ने दुबई में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में कीवियों को हराकर लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पांचवां बड़ा खिताब जीता, जिसमें से दो खिताब आईसीसी के हैं। इसके पहले जून 2024 में टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में ही टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भी अपने नाम किया था। दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में कुल 251 रन बनाए। अब टीम इंडिया को खिताब जीतने के लिए कुल 252 रनों की जरूरत थी। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने भी कसी गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्द्धशतक लगाते हुए 76 रनों की पारी खेली मध्यक्रम थोड़ा सा लड़खड़ाने के बाद मुकाबला थोड़ी देर के लिए रोमांचक जरूर हुआ लेकिन श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल ने मैच को टीम इंडिया की गिरफ्तर से बाहर नहीं जाने दिया था।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 20:10 IST