अपडेटेड 18 September 2025 at 17:25 IST
अनपढ़ कहीं का... सूर्या को 'सुअर' कहे जाने के बाद गरमाया माहौल, आर-पार की जंग! अमित मिश्रा ने कर दी बोलती बंद
Asia Cup 2025 Controversy: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने पाकिस्तान और मोहम्मद यूसुफ को करारा जवाब दिया है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले मिश्रा ने साफ-साफ कह दिया कि यूसुफ की टिप्पणी पाकिस्तान के असली चरित्र को उजागर करती है।
Asia Cup 2025 Controversy: एशिया कप 2025 का माहौल गरमाया हुआ है। भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान इस बात से ज्यादा कराह रहा है कि टीम इंडिया ने मैच खत्म होने के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाया। बौखलाहट में पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने अपनी सारी हदें पार कर दी और लाइव शो पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को 'सुअर' कह दिया। इस शर्मनाक बयान के बाद दुनियाभर में उनकी थू-थू हो रही है।
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने पाकिस्तान और मोहम्मद यूसुफ को करारा जवाब दिया है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले मिश्रा ने साफ-साफ कह दिया कि यूसुफ की टिप्पणी पाकिस्तान के असली चरित्र को उजागर करती है।
अमित मिश्रा का करारा जवाब
पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव का अपमान किए जाने पर काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने मोहम्मद यूसुफ की क्लास लगा दी। उन्होंने एएनआई से बातचीत कर कहा, ''मैं टीम इंडिया और प्रबंधन के इस फैसले का पुरजोर समर्थन करता हूं कि उन्होंने बिना किसी दोस्ती का दिखावा किए पेशेवर रवैया अपनाया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर उन्होंने खेल भावना का सम्मान किया है।''
अमित मिश्रा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि वे कितने अनपढ़ हैं। टेस्ट क्रिकेटर होने के बावजूद वे ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। वे बस बकवास करते हैं। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और आगे भी करते रहेंगे। उनके पास और क्या बचा है? उन्होंने मैच रेफरी के बारे में शिकायत की। हाथ न मिलाने का फैसला भारत का था। लेकिन भारत खेल का सम्मान करता है। हमें ऐसे लोगों की बात नहीं सुननी चाहिए।
अमित मिश्रा ने किया भारत का समर्थन
आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने का महारिकॉर्ड बनाने वाले अमित मिश्रा ने कहा कि मैं भारतीय टीम के साथ हूं। पूरा देश टीम के साथ है। वे चाहे किसी भी स्तर का क्रिकेट खेलें, वे अपनी श्रेष्ठता दिखाते हैं। किसी भी भारतीय दिग्गज ने ऐसी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की। मैं उन्हें क्रिकेटर भी नहीं मानूंगा। यह भारत और पाकिस्तान की सोच के स्तर में अंतर को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें: फंस गया सुपर-4 का पेंच, बाहर हो जाएगा श्रीलंका? अफगानिस्तान के हाथ में बांग्लादेश की किस्मत, समझें समीकरण
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 September 2025 at 17:25 IST