अपडेटेड 19 August 2025 at 09:47 IST
अब RCB को समझ आएगा कि... अंबाती रायुडू ने फिर जलाया विराट कोहली फैंस का दिल! सीना ठोककर कह दी बड़ी बात
Ambati Rayudu Podcast: अंबाती रायुडू ने हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया। पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ कर सबको हैरान तो किया, लेकिन उन्होंने एक बार फिर RCB के मजे ले लिए। पहली बार चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर रायुडू ने जो कहा वो तेजी से वायरल हो रहा है।
Ambati Rayudu on RCB: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले अंबाती रायुडू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2025 के दौरान वो कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और जब विराट कोहली की टीम RCB चैंपियन बनी थी तो रायुडू को जमकर ट्रोल किया गया था। फैंस की नजर में अंबाती रायुडू और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। बोले तो पूर्व CSK खिलाड़ी को RCB 'फूटी आंख नहीं सुहाती' है।
अंबाती रायुडू ने हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया। पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ कर सबको हैरान तो किया, लेकिन उन्होंने एक बार फिर RCB के मजे ले लिए। पहली बार चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर रायुडू ने जो कहा वो तेजी से वायरल हो रहा है।
RCB की जीत पर रायुडू ने ये क्या कह दिया?
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अंबाती रायुडू से जब पूछा गया कि आखिरकार RCB जीत गई, आपको कैसा लगा? इसपर पूर्व CSK खिलाड़ी ने कहा- मुझे बहुत मजा आया, उन्होंने आगे मजे लेते हुए कहा कि अब आरसीबी को समझ आएगा कि 5 बार ट्रॉफी जीतना कितनी बड़ी बात है। रायुडू ने विराट कोहली के तमाम फैंस का दिल जलाते हुए कहा, ''RCB खुश होगी कि वो अब विनर्स क्लब में आ गई है, लेकिन उन्हें अब ये समझ आ जाएगा कि जब एक ट्रॉफी जीतना इतना मुश्किल है तो 5 कितना मुश्किल होगा।''
रायुडू ने कोहली को जमकर सराहा
फैंस की नजर में CSK के कट्टर प्रशंसक अंबाती रायुडू टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी सोच रखने वालों को करारा जवाब दिया है। पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
अंबाती रायुडू से जब पूछा गया कि विराट कोहली ने इतने सालों में हमें क्या दिया है तो उन्होंने कहा- कोहली ने वो दिया है जिसके कारण इंडियन क्रिकेट अगले 100 सालों तक वर्ल्ड क्रिकेट को डोमिनेट कर सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे विराट से कोई दिक्कत नहीं है। हां, मैं भजन मंडली नहीं कर सकता। अगर मुझे लगेगा कि वो कहीं पर गलत कर रहे तो मैं बोलूंगा। ब्रॉडकास्टर के तौर पर मुझे पैसे ही इसी काम के लिए मिलती है।
रोहित शर्मा के बारे में रायुडू ने क्या कहा?
अंबाती रायुडू ने आगे कहा कि 2027 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ODI एक अलग फॉर्मेट है और इसमें विराट कोहली से अच्छा दुनिया में कोई नहीं है। वहीं, 2027 विश्व कप में रोहित को भी खेलना चाहिए क्योंकि उनकी कप्तानी शानदार है।
इसे भी पढ़ें: एक दिन में दो बड़े ऐलान... Asia Cup और विश्व कप के लिए चुनी जाएगी टीम इंडिया, गिल सहित इन खिलाड़ियों का टूटेगा दिल!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 09:47 IST