अपडेटेड 19 August 2025 at 08:41 IST
एक दिन में दो बड़े ऐलान... Asia Cup और विश्व कप के लिए चुनी जाएगी टीम इंडिया, गिल सहित इन खिलाड़ियों का टूटेगा दिल!
Team India Squad Announcement: भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बहुत अहम है। मंगलवार (19 अगस्त) को BCCI दो बड़े ऐलान करने वाली है। पहले एशिया कप 2025 के लिए भारत की पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी और उसके थोड़ी देर बाद महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Team India Squad: भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बहुत अहम है। मंगलवार (19 अगस्त) को BCCI दो बड़े ऐलान करने वाली है। पहले एशिया कप 2025 के लिए भारत की पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी और उसके थोड़ी देर बाद महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा। ये कहना गलत नहीं होगा कि आज भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ताओं की कड़ी परीक्षा है। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों अहम टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है और किसका दिल टूटता है।
आइए सबसे पहले बात करते हैं एशिया कप 2025 की। 9 सितंबर से यूएई में होने वाले इवेंट में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भी है। इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी जब मंगलवार को टीम का चयन करेगी, तो उनके सामने कई अहम सवाल होंगे।
शुभमन, श्रेयस और सिराज को लगेगा झटका?
हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए ये काम आसान नहीं है। उनके सामने ये चुनौती नहीं है कि वो किसे चुनेंगे, बल्कि सवाल ये है कि किसे बाहर करेंगे? शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और रिंकू सिंह? ये वो बड़े नाम है, जो आज की तारीख में किसी भी दूसरी टीम में आराम से अपनी जगह बना लें, लेकिन भारत की टी20 स्क्वाड में इनकी जगह पक्की नहीं है।
रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 2025 की टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायवसाल में से किसी एक को जगह मिलने की उम्मीद है। वहीं, बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फिलहाल हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं। मिडिल ऑर्डर की रेस में श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह में से किसी एक को मौका देने के बारे में विचार-विमर्श किया जा सकता है। वहीं, ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेट कीपर ऋषभ पंत को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिलेगी।
Advertisement
कब होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान?
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार (आज) दोपहर 1:30 बजे होगा। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया के सवालों का जवाब भी देंगे।
महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब?
एशिया कप के अलावा फैंस की नजर भारतीय महिला टीम पर भी रहेगी। 30 सितंबर से आईसीसी महिला विश्व कप का आगाज होने वाला है। मंगलवार (आज) दोपहर 1:30 बजे एशिया कप के लिए मेंस टीम की घोषणा और पीसी होगी, वहीं 3:30 बजे वुमंस टीम का ऐलान और प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइनअप किया गया है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 08:41 IST